IPL 2023, RR vs DC: आज के मैच में यह 11 खिलाड़ी दिखा सकते हैं अपना दम, डालिए एक नजर

IPL 2023 का 11 वां मुकाबला 8 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाना है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
RR VS DC IPL

IPL 2023 का 11 वां मुकाबला 8 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाना है। यह आज के डबल हेडर का पहला मुकाबला होगा जो काफी रोमांच से भरा होगा।

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स इस बार शुरुआत से आईपीएल 2023 में संघर्ष करती दिख रही है। उन्होंने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हारें हैं और फिलहाल -1.703 के नेट रन रेट के साथ वह पॉइंट्स टेबल में 8 वें स्थान पर हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के अब तक के सफर में उन्हे गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 

बात करें राजस्थान रॉयल्स की तो उन्होंने अपना पहला मुकाबला बड़े ही शानदार तरीके से जीता था वहीं, दूसरे मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में अब उनके सामने एक ऐसी मुसीबत खड़ी हुई है। दरअसल, टीम के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर चोट के कारण एक हफ्ते के लिए आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

RR vs DC किस टीम की होगी जीत?

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आज के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स बाउंस बैक कर सकती है और उनके पास मौका भी होगा कि बिना जोस बटलर वाली टीम RR को वह शुरुआती चोट पहुंचाए जिससे उनके लिए एक मौका बने।

Advertisment

RR vs DC : आइए जानें वह 5 बल्लेबाज और ऑल राउंडर जो इस मैच में ज्यादा रन बनाएंगे

  • संजू सैमसन
  • देवदत्त पडिक्कल
  • रिले रूसो
  • अभिषेक पोरेल
  • डेविड वार्नर

RR vs DC: आइए जानें वह 3 गेंदबाज जो इस मैच में ज्यादा विकेट लेंगे

  • एनरिक नॉर्खिया
  • युजवेन्द्र चहल
  • कुलदीप यादव

देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स

यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ध्रुव जूरेल, संजू सैमसन (C), ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल

दिल्ली कैपिटल्स

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, सरफराज खान, राइली रूसो, अमन खान, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार

कैसी रहेगी पिच?

Advertisment

बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में आज भी हमें हाई स्कोरिंग मैच देखने की उम्मीद है।

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Rajasthan Delhi David Warner Sanju Samson