IPL 2023 RR vs PBKS: आईपीएल 2023 (IPL) का 8 वां मैच राजस्थान रॉयल्स की टीम और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट में उनका दूसरा मैच था। दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में विरोधियों के खिलाफ झंडे गाड़े हैं। हालांकि इस मैच में दोनों टीमों के बीच का टक्कर देखने लायक रहने वाला था क्योंकि दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज और गेंदबाज शामिल थे।
मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पंजाब किंग्स ने अपने सलामी बल्लेबाजों की शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में 197 रन जड़ दिए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम की नैया डूब गई और पंजाब किंग्स ने उन्हें हराकर 5 रनों से जीत दर्ज की।
IPL 2023 RR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को याद दिलाई नानी
पहले बल्लेबाजी करने पंजाब किंग्स की तरफ से शिखर धवन और प्रभसिमरन आए। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 90 रनों की साझेदारी हुई। प्रभसिमरन सिंह ने पिछले मैच की तरह इस मैच में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक जड़ा। शिखर धवन भी शुरुआत से आक्रामक अंदाज में नजर आए और टीम के लिए रन बनाते रहे।
प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों में 60 रन बनाए और अपनी इस पारी में 3 छक्के और 7 चौके जड़े। हालांकि, टीम को भानुका राजपक्षे के रूप में झटका लगा। वह पहली ही गेंद पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। हालांक, शिखर धवन ने जितेश शर्मा के साथ मिलकर 68 रनों की पारी देखने को मिली जो टीम के लिए बड़ी साबित हुई। लेकिन जितेश 16 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। 20 ओवर के अंत में शिखर धवन ने बाकी बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम के लिए 197 रन बनाए। धवन ने 56 गेंदों में 3 छक्के और 9 चौके जड़े और 86 रन नाबाद बनाए।
IPL 2023 RR vs PBKS: राजस्थान के टॉप बल्लेबाज हुए फेल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इस मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाए। यशस्वी जायसवाल 11 रन और जोस बटलर 19 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने टीम के लिए 25 गेंदों में 42 रन बनाए लेकिन वह टीम के लिए बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
हालांकि इन तीनों बल्लेबाजों के बाद बाकी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। देवदत पडीकल 21, रियान पराग 20 और शिमरोन हेटमायर 36 रन बनाकर आउट हुए। टीम के लिए ध्रुव जूरेल ने 15 गेंदों में 32 नाबाद रन बनाए लेकिन वह अपनी पारी को जिताऊ पारी में बदलने में नाकाम रहे और पंजाब किंग्स ने आईपीएल IPL का यह मुकाबला 5 रनों से जीत लिया।
आइए देखें पंजाब किंग्स की जीत पर फैंस का रिएक्शन
18.5 Crore Isliye Hi Diya Tha🔥🔥🤞🏻🤞🏻🤞🏻😊
— Guri Pbks (@Guri_Pbks) April 5, 2023
And Also Full Dew in Ground🤞🏻
Jurel ne harwa diya hero bnne k chakkar me
— Cricket Lover👑 (@GiteshKarsh11) April 5, 2023
Padikal masterclass is responsible of Punjab win pic.twitter.com/uzjrzKvZKa
— Virat 👑 (@77thHundredwhnx) April 5, 2023
Good Luck Preeti Akka 👍🏻 pic.twitter.com/LiM2RU8xs1
— 🇮🇳ꪜ𝐢𝐧𝐨⁹⁶🚩 (@Vinod96s) April 5, 2023
RR to Paddikal - pic.twitter.com/WPtAzC6z39
— Aftab Khan (@iamastucit) April 5, 2023
I BLAME PADIKKAL FOR THIS LOSS
— Harshit Sarsiya (@sarsiya_harshit) April 5, 2023
Aaj sabko hug milega
— sʌni (@tiredrcbfan_) April 5, 2023
Iss cutie pie ke liye toh 6 wickets le lu ~ Sam Curran
— Shikhar Dhawan should be in the World Cup team (@djaywalebabu) April 5, 2023