Rajasthan royals vs Punjab kings: IPL 2023 में आज 5 अप्रैल को राजस्थान (Rajasthan royals ) और पंजाब (Punjab kings) एक दूसरे के आमने सामने है। दोनों टीमों ने अपने शुरुआती मुकाबले में कमाल की जीत हासिल की थी इसलिए इस मैच में भी वह जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेंगे। यानी आज फैंस को एक बेहद ही रोमांचक मैच देखने को मिल रहा है। बता दें कि यह मुकाबला बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में खेला जा रहा है जहां की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद ही अनुकूल है।
फैंस को पहली ही इनिंग्स में ऐसी धमाकेदार पारी देखने को मिल रही है जिससे उनकी उत्सुकता काफी बढ़ गई है। राजस्थान ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनके गेंदबाज पंजाब के शूरवीर सलामी बल्लेबाजों के सामने पश्त नजर आए। शिखर धवन और युवा बल्लेबाजी प्रभसिमरन ने मिलकर गेंदबाजों को चुन चुन कर धोया।
IPL 2023 शिखर धवन की अर्धशतकीय पारी के कारण विराट कोहली का रिकार्ड खतरे में
यह शिखर धवन थे जो शुरुआत से अंत तक लेकर टीके रहे और टीम को 197 के लक्ष्य तक लेकर गए। शिखर धवन एक कप्तान के रूप में काफी जिम्मेदार नजर आए और उन्होंने 56 गेंदों में 3 छक्के और 9 चौके लगाके 89 रन बनाए। आज के लगाये अर्धशतक के साथ ही धवन इंडियन टी-20 लीग के इतिहास में दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए जिनके नाम सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकार्ड है। और वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं।
सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में डेविड वॉर्नर पहले स्थान पर आते हैं जिनके नाम 60 अर्धशतक दर्ज हैं तो वहीं विराट कोहली दूसरे स्थान पर और शिखर धवन तीसरे स्थान पर आते हैं जिनके नाम अब 50-50 अर्धशतक है।
आइए देखें उनके अर्धतकीय पारी पर फैंस का कैसा रिएक्शन रहा
If feels good to see Shikhar Dhawan doing Well. Gabbar is Back. pic.twitter.com/hFw1gU9FaG
— Barkha Joshi (@bindasbarkha) April 5, 2023
तो भी देख लेना @BCCI अंतरराष्ट्रीय 20-20 टीम मैं @SDhawan25 को नहीं लेंगे 🤦🏽♂️🤦🏽♂️ , क्या कारण है @mufaddal_vohra भाई की शिखर धवन 20-20 मैं नहीं है.?
— प्रेम प्रकाश खोथ (@PPKhoth) April 5, 2023
Toh kya hua he is still not part of playing, 11 but kl Rahul is because his father in law has a lobby in the government
— Satyam (@Satyamtweets22) April 5, 2023
BCCI carefully selecting Kl instead of Shikar pic.twitter.com/cyaftO1hgx
— RAKS WALKER (@RAKSWALKER) April 5, 2023
End mein dekh lena yahi World Cup mein hoga
— स्वप्निल (@Swapnil113goat) April 5, 2023
Or gill Waterboy
Test se sidha T20 mode main aagya bhai....😂....30 main 30 se 36 main 50
— Lalit Kalla (@LakshyaMSD) April 5, 2023
🔥🔥🔥
— Fluky Cricketer (@flukycricketer) April 5, 2023
मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 197 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को 198 रनों का लक्ष्य दिया।