आईपीएल 2023 में 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हराया। इसके साथ ही वह प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है। चेन्नई के 14 मुकाबलों में 8 जीत के साथ 17 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद है।
हालांकि, दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के दौरान चेन्नई के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और कप्तान एमएस धोनी के बीच कुछ कहासुनी देखने को मिली थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस बीच मुकाबले के बाद रवींद्र जडेजा का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
जडेजा के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल
दिल्ली को 77 रनों के बडे़ अंतर से हराने के बाद चेन्नई क्वालीफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। आईपीएल के इतिहास में चेन्नई एकमात्र टीम हैं, जिसने 14 में से 12 सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाइ किया है।
इस बीच दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में धोनी और जडेजा के बीच हुई कहासुनी के बाद जडेजा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट से एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘किया हुआ कर्म निश्चित रुप लौटकर वापस आता है, चाहे जल्दी या देर से आए।’ जडेजा के इस ट्वीट को फैंस धोनी से हुई जडेजा की नोकझोंक से जोड़कर देख रहे हैं।
दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जडेजा गेंद के साथ तो ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए थे, लेकिन बल्ले के साथ नाबाद 20 रन बनाए थे। जडेजा के लिए आईपीएल का यह सीजन गेंद के साथ उतना खास नहीं रहा है। जडेजा इस सीजन में खेले गए 14 मुकाबलों में 17 विकेट लेने में कामयाब हो पाए हैं। साथ ही बल्ले से 153 रन बनाए हैं।
वहीं चेन्नई की बात करें तो उसे 23 मई को गुजरात के साथ पहले क्वालिफायर में खेलना है। अगर चेन्नई उस मुकाबले में जीतने में कामयाब रही तो धोनी के पास पांचवा खिताब जीतकर रोहित शर्मा की बराबरी करने का मौका होगा।
यहां देखिए वायरल ट्वीट पर फैंस के रिएक्शन
Aise chhoti baat ka bura nahi maante bro.
After all he is the captain.pic.twitter.com/hWm7IpJmpi
— Amit. (@iOnlyAJ) May 21, 2023
जड़ेजा भाई आप संघर्ष करो हम आपके साथ हैं
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) May 21, 2023
First Ashwin left , and went for a different team,
then Raina chose the Window bedroom over Thala,
And now Jadeja is taking a dig on Thala.That shows how Dhoni portrayed all these years. 😂😂
— Naveen Kumar (@Naveenx3chinnu) May 21, 2023
Ab kya hua? Betrayed again?
— Sagar Khandelwal (@Khandelw13Sagar) May 21, 2023
Is he taking to the crowd for asking him to get out or take single?
— Nirmal Jyothi (@majornirmal) May 21, 2023
Its not anyone fault bro
Ye Pyar hai Logo ka Dhoni k liye— . (@AamirsABD) May 21, 2023
डरना मत भैया अपन सब साथ है
— Benjamin Chiklu (@abirchiklu) May 21, 2023
Attack on thala pic.twitter.com/D4nuhCcU10
— Wellu (@Wellutwt) May 21, 2023
Hum Rockstar Jadeja dekhna chahte hai, aur idhar Rakhi Jadeja mil raha.
— Silly Point (@FarziCricketer) May 21, 2023
Ab kya ho gaya jaddu bhai😭😭😭
Come to RCB❤
— Lokesh Saini 🚩 (@LokeshViraat18K) May 21, 2023