in

IPL 2023: CSK के यह 3 खिलाड़ी बनेंगे टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह

इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों की बात करेंगे जो चेन्नई के लिए किसी बोझ से कम नहीं हैं।

CSK
(Photo Credit BCCI/IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस साल के IPL सीजन में कमाल का गेम दिखा रही है। टीम का प्रदर्शन बेहद ही प्रभावशाली रहा है। फिलहाल, एमएस धोनी की अगुवाई में CSK अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और निश्चित रूप से प्लेऑफ़ में पहुंचने की कोशिश में है।

हालांकि, अभी तक टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सब कुछ सही नहीं रहा है। बीच के ओवरों में उनकी खराब बल्लेबाजी के कारण उन्हें होमग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में हार मिली थी, जो एक समस्या का विषय है।

ऐसे में हम इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों की बात करेंगे जो चेन्नई के लिए किसी बोझ से कम नहीं हैं।

# अंबाती रायडू

Ambati Rayudu. (Photo Source: IPL/BCCI)
Ambati Rayudu. (Photo Source: IPL/BCCI)

अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू का काफी हद तक उपयोग इम्पैकट खिलाड़ी के तौर पर किया गया है। लेकिन दुख की बात है कि CSK के लिए वह ऐसा इम्पैकट नहीं डाल पाए हैं। रायडू बीच के ओवरों में CSK को मजबूत सपोर्ट देने में सक्षम नहीं रहे हैं, खासकर धीमी पिचों पर। उन्होंने सात पारियों में 136.07 की स्ट्राइक रेट से केवल 83 रन बनाए हैं।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने पिछली चार पारियों में केवल 24 रन ही बनाए हैं, जिसमें हाल ही में खेले गए मैच में वह दो गेंदों में डक आउट हुए थे।

fakhar zmaan

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया तो पाकिस्तानी फैंस ने अपनी ही टीम की लगा दी वाट

ROHIT SHARMA

’35ft तो पेट ही आएगा इसका’, रोहित शर्मा के जन्मदिन पर लगेगा 60 ft बड़ा कटआउट, फैंस ने सोशल मीडिया पर किया ट्रोल