Advertisment

IPL 2023: CSK के यह 3 खिलाड़ी बनेंगे टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस साल के IPL सीजन में कमाल का गेम दिखा रही है। टीम का प्रदर्शन बेहद ही प्रभावशाली रहा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
CSK

(Photo Credit BCCI/IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस साल के IPL सीजन में कमाल का गेम दिखा रही है। टीम का प्रदर्शन बेहद ही प्रभावशाली रहा है। फिलहाल, एमएस धोनी की अगुवाई में CSK अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और निश्चित रूप से प्लेऑफ़ में पहुंचने की कोशिश में है।

Advertisment

हालांकि, अभी तक टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सब कुछ सही नहीं रहा है। बीच के ओवरों में उनकी खराब बल्लेबाजी के कारण उन्हें होमग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में हार मिली थी, जो एक समस्या का विषय है।

ऐसे में हम इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों की बात करेंगे जो चेन्नई के लिए किसी बोझ से कम नहीं हैं।

# अंबाती रायडू

Ambati Rayudu. (Photo Source: IPL/BCCI) Ambati Rayudu. (Photo Source: IPL/BCCI)

अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू का काफी हद तक उपयोग इम्पैकट खिलाड़ी के तौर पर किया गया है। लेकिन दुख की बात है कि CSK के लिए वह ऐसा इम्पैकट नहीं डाल पाए हैं। रायडू बीच के ओवरों में CSK को मजबूत सपोर्ट देने में सक्षम नहीं रहे हैं, खासकर धीमी पिचों पर। उन्होंने सात पारियों में 136.07 की स्ट्राइक रेट से केवल 83 रन बनाए हैं।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने पिछली चार पारियों में केवल 24 रन ही बनाए हैं, जिसमें हाल ही में खेले गए मैच में वह दो गेंदों में डक आउट हुए थे।

# मोईन अली

Moeen Ali. (Photo Source: IPL/BCCI) Moeen Ali. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका में बदलाव आया है क्योंकि शिवम दूबे नंबर 4 पर कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। मोइन अली 2021 सीज़न में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे, उन्होंने टीम के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इस बार, मोईन अली अपनी नई भूमिका में ढंग से फिट नहीं हो पा रहे हैं। इस सीजन उनका प्रदर्शन इस बात का प्रमाण रहा है।

अब तक छह पारियों में उन्होंने 144.78 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 97 रन बनाए हैं। जहां तक ​​उनकी गेंदबाजी का सवाल है, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ चार विकेट लेने के अलावा उनके आंकड़ें कुछ खास नहीं है। तब से, उन्होंने पांच मैचों में केवल आठ ओवर फेंके हैं और काफी महंगे भी रहे हैं।

# महीश तीक्ष्णा

Mens Team | IPLT20

श्रीलंकाई टीम के इस स्टार स्पिनर ने राष्ट्रीय ड्यूटी की वजह से टूर्नामेंट की शुरुआत में नहीं खेल पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में मिचेल सेंटनर ने दूसरे स्पिनर की भूमिका निभाई और साथ ही वह एक सराहनीय काम भी कर रहे थे।

हालाँकि, महीश तीक्ष्णा  अपनी वापसी के बाद से CSK की प्लेइंग इलेवन में लगातार जगह पा रहे हैं लेकिन वह अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने चेन्नई में RR के खिलाफ 0-42 के आंकड़े के साथ शुरुआत की और IPL 2023 में अब तक 8.30 की इकॉनमी रेट से पांच मैचों में पांच विकेट लिए हैं।

तीक्ष्णा को टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है वरना हो सकता है कि टीम में उनके जगह पर सवाल उठाए जाए।
Cricket News Chennai Moeen Ali Indian Premier League Ambati Rayudu