in

IPL 2023: CSK के यह 3 खिलाड़ी बनेंगे टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह

इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों की बात करेंगे जो चेन्नई के लिए किसी बोझ से कम नहीं हैं।

# मोईन अली

Moeen Ali. (Photo Source: IPL/BCCI)
Moeen Ali. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका में बदलाव आया है क्योंकि शिवम दूबे नंबर 4 पर कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। मोइन अली 2021 सीज़न में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे, उन्होंने टीम के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इस बार, मोईन अली अपनी नई भूमिका में ढंग से फिट नहीं हो पा रहे हैं। इस सीजन उनका प्रदर्शन इस बात का प्रमाण रहा है।

अब तक छह पारियों में उन्होंने 144.78 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 97 रन बनाए हैं। जहां तक ​​उनकी गेंदबाजी का सवाल है, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ चार विकेट लेने के अलावा उनके आंकड़ें कुछ खास नहीं है। तब से, उन्होंने पांच मैचों में केवल आठ ओवर फेंके हैं और काफी महंगे भी रहे हैं।

fakhar zmaan

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया तो पाकिस्तानी फैंस ने अपनी ही टीम की लगा दी वाट

ROHIT SHARMA

’35ft तो पेट ही आएगा इसका’, रोहित शर्मा के जन्मदिन पर लगेगा 60 ft बड़ा कटआउट, फैंस ने सोशल मीडिया पर किया ट्रोल