in

IPL 2023: CSK के यह 3 खिलाड़ी बनेंगे टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह

इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों की बात करेंगे जो चेन्नई के लिए किसी बोझ से कम नहीं हैं।

# महीश तीक्ष्णा

Mens Team | IPLT20

श्रीलंकाई टीम के इस स्टार स्पिनर ने राष्ट्रीय ड्यूटी की वजह से टूर्नामेंट की शुरुआत में नहीं खेल पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में मिचेल सेंटनर ने दूसरे स्पिनर की भूमिका निभाई और साथ ही वह एक सराहनीय काम भी कर रहे थे।

हालाँकि, महीश तीक्ष्णा  अपनी वापसी के बाद से CSK की प्लेइंग इलेवन में लगातार जगह पा रहे हैं लेकिन वह अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने चेन्नई में RR के खिलाफ 0-42 के आंकड़े के साथ शुरुआत की और IPL 2023 में अब तक 8.30 की इकॉनमी रेट से पांच मैचों में पांच विकेट लिए हैं।

तीक्ष्णा को टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है वरना हो सकता है कि टीम में उनके जगह पर सवाल उठाए जाए।
fakhar zmaan

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया तो पाकिस्तानी फैंस ने अपनी ही टीम की लगा दी वाट

ROHIT SHARMA

’35ft तो पेट ही आएगा इसका’, रोहित शर्मा के जन्मदिन पर लगेगा 60 ft बड़ा कटआउट, फैंस ने सोशल मीडिया पर किया ट्रोल