/sky247-hindi/media/post_banners/kzKg5Rmh4ivyQHWpIxTX.jpg)
MS DHONI
IPL 2023 में चेन्नई का सफर अब तक उतार चढ़ाव भरा रहा है। लेकिन अब चेन्नई बड़ी मुसीबत में है क्योंकि कप्तान धोनी चोटिल हो चुके हैं। ऐसे में अब चेन्नई को एक बैकअप कप्तान की जरूरत है जो एमएस धोनी के न रहते हुए टीम को अच्छे से संभाले और टूर्नामेंट में चेन्नई को प्ले ऑफ तक ले जाने में कारगर साबित हो। बता दें कि पिछले साल सीजन के शुरुआत में ही धोनी ने चेन्नई की कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंपी थी लेकिन सीजन के बीच में ही जडेजा वह दबाव नहीं झेल पाए और उन्होंने कप्तानी वापस दे दी थी।
लेकिन अब शायद ऐसा समय आ गया है जब किसी एक को आगे आकर CSK की कप्तानी का बहार संभालना होगा। इसलिए हम इस आर्टिकल में उन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो इस साल धोनी की जगह टीम की कप्तानी संभालेंगे।
2. रुतुराज गायकवाड़
/sky247-hindi/media/post_attachments/ve8i2rnDPk7XuldtJ6kk.png)
आईपीएल में फिलहाल रुतुराज गायकवाड़ की छवि एमएस धोनी के जैसे ही है। उन्हें भविष्य में भी लंबे समय के लिए टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। धोनी की कप्तानी में खेलने से उनके बल्लेबाजी में काफी सुधार आया है और उनका गेम अलग ही लेवल पर गया है। ऐसे में सुपर किंग्स अस्थायी रूप से रुतुराज गायकवाड़ को उनके रिपलेसमेंट के रूप में चुन सकते हैं।
2. CSK - मोईन अली
/sky247-hindi/media/post_attachments/73CstOkRkAP31ZQgQWFT.png)
इंग्लैंड का यह स्टार खिलाड़ी एक और खिलाड़ी है जो धोनी की जगह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बनाए जा सकते हैं। मोईन अली काफी समय से CSK फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। वह साल 2021 में टीम से जुड़े थे। उस सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 25.50 की औसत से 357 रन बनाए थे।
जबकि अगले सीजन में मोईन अली ने 10 मैचों में 24.40 की औसत से 244 रन बनाए। गेंद के साथ भी वह एक प्रभावी विकल्प रहे हैं। दो सीजन में मोईन अली ने 14 विकेट लिए। इसलिए, एमएस धोनी की जगह, चेन्नई एक बेहतर टीम विकसित करने के लिए इस स्टार खिलाड़ी को नए कप्तान के रूप में देख सकती है।
1. CSK - रवींद्र जडेजा
/sky247-hindi/media/post_attachments/kKuP48I4lw0gZD8QT3Iq.png)
स्टार भारतीय ऑलराउंडर IPL 2023 में एक बार फिर चेन्नई की कप्तानी करते दिख सकते हैं। टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में, रवींद्र जडेजा को टीम का नेतृत्व करने का अवसर मिला था।
उन्होंने आठ मैचों में चेन्नई का नेतृत्व किया जहां टीम केवल दो बार जीती। इसके बाद वह चोटिल हो गए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसलिए, कप्तानी फिर से एमएस धोनी के पास गई। इस आगामी सीजन में भी धोनी ही टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। लेकिन, जडेजा के अनुभव के आधार पर चेन्नई धोनी की जगह उन्हें ही कप्तान बनाने के लिए पहले स्थान पर रखेगी।