Advertisment

IPL 2023: ये 3 युवा भारतीय बल्लेबाज ले सकते हैं केएल राहुल की जगह

राहुल के बाहर होने के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक आधिकारिक तौर पर उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
KL Rahul injury in IPL 2023 (Image Source: Twitter)

KL Rahul injury in IPL 2023 (Image Source: Twitter)

1 अप्रैल को बैंगलोर के खिलाफ खेले गए आईपीएल के 43वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को तगड़ा झटका लगा था। उस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल फील्डिंग के समय चोटिल हो गए थे। राहुल की जगह उस मैच में  क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ की कमान संभाली थी।

Advertisment

हालांकि, लखनऊ को बैंगलोर के हाथों उस मैच में 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस बीच न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केएल राहुल चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। लेकिन राहुल के बाहर होने के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक आधिकारिक तौर पर उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।

ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स की नजर केएल राहुल के बतौर रिप्लेसमेंट इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी।

1. मनन वोहरा

Advertisment

Image

केएल राहुल की जगह बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी किसी का नाम सबसे पहले आता हैं, तो वह मनन वोहरा है। मनन वोहरा ने 2013 से अब तक आईपीएल के 55 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1073 रन बनाए हैं। साथ ही वोहरा के पास आईपीएल में खेलने का खूब सारा अनुभव भी है।

बता दें कि मनन वोहरा का प्रदर्शन 2022-23 में खेली गई सैयद मुश्ताक आली ट्रॉफी में शानदार रहा है। वोहरा ने 32.30 की बेहतरीन औसत से 161 रन बनाए थे, हालांकि इन मुकाबलों में मनन का स्ट्राइक रेट 100 से नीचे रहा था।

Advertisment

2. करण शर्मा

Image

उत्तर प्रदेश के कप्तान करण शर्मा को बतौर रिप्लेसमेंट केएल राहुल की जगह लखनऊ में शामिल किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के इस टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने इकाना स्टेडियम में खूब मुकाबले खेले हैं। जहां लखनऊ अभी संघर्ष करती नजर आ रही है, लेकिन करण शर्मा ने उस मैदान पर स्पिनर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है।

शर्मा ने 2022-23 के घरेलू सत्र में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सात मैचों में 114.90 की स्ट्राइक रेट से 59.75 की औसत से 239 रन बनाए। बता दें कि करण शर्मा पिछले सीजन में लखनऊ के लिए एक मुकाबला गुजरात के खिलाफ पुणे में खेले चुके हैं।

3. प्रेरक मांकड़

Prerak Mankad

घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले प्रेरक मांकड़ भी राहुल की जगह बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी एक विकल्प हो सकते हैं। प्रेरक को न केवल शुरुआती ओवरों में भेजा सकता है, बल्कि जरूरत पड़ने पर वह मिडिल ओवरों में भी अहम योगदान दे सकते हैं।

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के आयुष बडोनी के साथ दीपक हुड्डा या मार्कस स्टोइनिस से टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करवाया जा सकता है और उनकी जगह प्रेरक बल्लेबाजी कर सकते हैं। मांकड़ दबाव में लंबे समय तक खड़े रहने का हुनर बखूबी जानते हैं। 

T20-2023 Cricket News General News KL Rahul Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow Indian Premier League