Advertisment

IPL 2024: ऑक्शन के दौरान टीमों ने किए 5 बड़े ब्लंडर्स, कोई पागल भी न करे ऐसा काम

check out: IPL 2024: 5 Blunders from the auction: ऑक्शन के दौरान टीमों ने किए 5 बड़े ब्लंडर्स

author-image
Joseph T J
New Update
IPL 2024: 10 Blunders from the auction

IPL 2024: 10 Blunders from the auction

Indian Premier League 2024 का ऑक्शन (IPL Auction) 19 दिसंबर को दुबई में हुआ। ऑक्शन में इस बार खिलाड़ियों से ज्यादा टीमों और उनके मालिकों के बीच में बिडिंग वॉर देखने को मिली। आईपीएल ऑक्शन में की इतिहास भी रचे गए, जैसे मिचेल स्टार्क को KKR ने 24.75 करोड़ और पैट कमिंस को 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया। यह आईपीएल के इतिहास की सबसे महंगी खरीददारी थी। अब तक सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी सैम करन थे जिन्हें आईपीएल 2023 में 18.5 करोड़ में खरीदा गया था। इस बीच आईपीएल ऑक्शन के दौरान कुछ टीमों ने बड़े ब्लंडर्स किए। 

Advertisment

1. चैन्नई सुपर किंग्स 

CSK Auction Panel.

चैन्नई ने किसी अनुभवी को चुनने के बजाय, यूपी टी20 लीग सीज़न के पीछे एक अज्ञात रिज़वी को भारी 8.4 करोड़ की भारी कीमत पर खरीदा।

Advertisment

2. मुंबई इंडियंस 

Rohit Sharma and Piyush Chawla

अच्छे तेज गेंदबाज वाजिब कीमत पर खरीदने के बावजूद मुंबई एक गुणवत्तापूर्ण भारतीय या विदेशी फिंगर स्पिनर खरीदने में चूक गई। 

Advertisment

3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 

Wanindu Hasaranga

बैंगलोर वानिंदु हसरंगा की जगह किसी स्पिनर खरीदने में नाकाम रही। 

4. गुजरात टाइट्ंस 

Mitchell Starc

गुजरात के पास केवल दो विकेटकीपर हैं, रिद्धिमान साहा और मैथ्यू वेड। वे बैकअप के रूप में किसी अन्य भारतीय कीपर को चुन सकते थे, जो उन्हें केन विलियमसन को प्लेइंग इलेवन में फिट करने में मदद कर सकता था। ड़ा।

5. लखनऊ सुपर जायंट्स 

Mark wood

लखनऊ की सबसे बड़ी कमी कुछ अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाजों को न चुनना हो सकती है क्योंकि उनकी गेंदबाजी काफी हद तक मार्क वुड और मोहसिन खान पर निर्भर दिखती है। मावी के साथ एक और भारतीय तेज गेंदबाज बोझ को थोड़ा कम करने में मदद कर सकता था।

 

IPL 2024