वर्ल्ड कप 2023 के समाप्त होने के बाद आईपीएल की सभी टीमें आगामी सीजन के खिलाड़ियों को रिलीज व रिटेन करने के काम को जल्दी करने लगी हैं।
हालांकि गुजरात के कप्तान चोटिल हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर होने के साथ-साथ आने वाले कुछ महीनों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से भी बाहर हो गए हैं। इस बीच आगामी आईपीएल 2024 से पहले कुछ मीडिया रिपोर्टों ने दावा किया हैं कि हार्दिक पांड्या गुजरात छोड़कर कोई और टीम जॉइन कर सकते हैं।
आईपीएल 2024 में गुजरात छोड़ मुंबई से खेलते नजर आएंगे हार्दिक पांड्या
हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे। देर रात ईएसपीएन के हवाले से आई जानकारी के अनुसार मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन से पहले ट्रेंड विंडो के द्वारा हार्दिक को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। गौरतलब है कि भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी ने शुरुआती कुछ साल मुंबई के लिए खेले लेकिन 2021 में पाड्या को मुंबई ने रिलीज़ कर दिया था।
ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक पांड्या को सफलतापूर्व कप्तानी करते देखने के बाद मुंबई ने वापस लाने और कप्तानी की कमान सौंपने का मन बना लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई 2024 में रोहित शर्मा को कप्तानी के पद से नहीं हटाएगी, लेकिन ऐसी संभावना है कि 2025 से पंड्या पांच बार के चैंपियन का नेतृत्व करेंगे। रिपोर्ट ने दावा किया हैं कि मुंबई ने टाइटंस को पंड्या के बदले 15 करोड़ रूपये या इससे ज्यादा का भूगतान करेगी। बता दें कि ट्रेडिंग विंडो 26 नवंबर को बंद होने वाली है।
वहीं हार्दिक पंड्या के अलग होने के बाद गुजरात के लिए बतौर कप्तान उनकी जगह भरने के लिए जो सबसे बड़ा नाम रेस में सबसे आगे हैं वो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का है। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी को गुजरात अपने भविष्य के कप्तान के रूप में देख सकता है। मौजूदा समय में शुभमन गिल सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक तो है ही, साथ ही क्रिकेट के सितारों की लिस्ट में भी शुमार हो चुके हैं। उनके अलावा राशिद खान और केन विलियमसन भी कप्तानी के दावेदार हो सकते हैं। लेकिन एक विदेशी खिलाड़ी को कप्तान बनाने का रिस्क फ्रेंचाईजी अक्सर कम ही उठाती है।
ICYMI: Hardik Pandya is set to leave Gujarat Titans and return to Mumbai Indians, where he started his IPL career in 2015
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 25, 2023
Hardik Pandya's switch to Mumbai Indians - Shubman Gill should be straightforward Captaincy choice of Gujarat Titans in IPL. (PTI) pic.twitter.com/1BhgZTXURU
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 24, 2023