Advertisment

IPL 2024: हार्दिक पांड्या की मुंबई में वापसी के बाद इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत बना गुजरात का अगला कप्तान!

author-image
Joseph T J
New Update
Hardik Pandya and Shubman Gill

Hardik Pandya and Shubman Gill

 वर्ल्ड कप 2023 के समाप्त होने के बाद आईपीएल की सभी टीमें आगामी सीजन के खिलाड़ियों को रिलीज व रिटेन करने के काम को जल्दी करने लगी हैं। 

Advertisment

हालांकि गुजरात के कप्तान चोटिल हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर होने के साथ-साथ आने वाले कुछ महीनों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से भी बाहर हो गए हैं। इस बीच आगामी आईपीएल 2024 से पहले कुछ मीडिया रिपोर्टों ने दावा किया हैं कि हार्दिक पांड्या गुजरात छोड़कर कोई और टीम जॉइन कर सकते हैं। 

आईपीएल 2024 में गुजरात छोड़ मुंबई से खेलते नजर आएंगे हार्दिक पांड्या 

हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे। देर रात ईएसपीएन के हवाले से आई जानकारी के अनुसार मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन से पहले ट्रेंड विंडो के द्वारा हार्दिक को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। गौरतलब है कि भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी ने शुरुआती कुछ साल मुंबई के लिए खेले लेकिन 2021 में पाड्या को मुंबई ने रिलीज़ कर दिया था।

Advertisment

 

ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक पांड्या को सफलतापूर्व कप्तानी करते देखने के बाद  मुंबई ने वापस लाने और कप्तानी की कमान सौंपने का मन बना लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई 2024 में रोहित शर्मा को कप्तानी के पद से नहीं हटाएगी, लेकिन ऐसी संभावना है कि 2025 से पंड्या पांच बार के चैंपियन का नेतृत्व करेंगे। रिपोर्ट ने दावा किया हैं कि मुंबई ने टाइटंस को पंड्या के बदले 15 करोड़ रूपये या इससे ज्यादा का भूगतान करेगी। बता दें कि ट्रेडिंग विंडो 26 नवंबर को बंद होने वाली है। 

वहीं हार्दिक पंड्या के अलग होने के बाद गुजरात के लिए बतौर कप्तान उनकी जगह भरने के लिए जो सबसे बड़ा नाम रेस में सबसे आगे हैं वो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का है। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी को गुजरात अपने भविष्य के कप्तान के रूप में देख सकता है। मौजूदा समय में शुभमन गिल सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक तो है ही, साथ ही क्रिकेट के सितारों की लिस्ट में भी शुमार हो चुके हैं। उनके अलावा राशिद खान और केन विलियमसन भी कप्तानी के दावेदार हो सकते हैं। लेकिन एक विदेशी खिलाड़ी को कप्तान बनाने का रिस्क फ्रेंचाईजी अक्सर कम ही उठाती है।

Advertisment

 

 

Hardik Pandya Shubman Gill