Advertisment

IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता ने किया इस भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी को रिलीज, फैंस बोले "गंभीर को इससे क्या दुश्मनी हैं भाई"

author-image
Joseph T J
New Update
Shardul Thakur

Shardul Thakur

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए नीलामी 19 नवंबर को होने वाली हैं। उससे पहले सभी टीमें खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने में जुटी हुई हैं। आज यानी 26 नवंबर खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने की आखिरी तारीख है। इस बीच कोलकाता ने एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी को 25 नवंबर की देर रात रिलीज करके सभी को चौंका दिया हैं। भारत की वर्ल्ड कप 2023 टीम में शामिल इस हरफनमौला खिलाड़ी को रिलीज करके कोलकाता ने सभी को हैरान कर दिया हैं। 

Advertisment

कोलकाता ने भारतीय स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को किया रिलीज कर सभी को चौंकाया

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की रिटेंशन प्रक्रिया शुरू हो गई है और अधिकांश टीमों ने खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है और नीलामी से पहले क्रिकेटरों का ट्रेड भी किया है,। नीलामी 19 नवंबर को दुबई में होने वाली है। यह प्रक्रिया 24 घंटे से भी कम समय में समाप्त हो जाएगी और अधिकांश टीमों ने अपनी रिटेंशन बना ली है और उन खिलाड़ियों की अदला-बदली कर ली है जिनकी उन्हें आवश्यकता थी।

नीलामी से पहले, कोलकाता ने स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को रिलीज़ कर दिया हैं। बता दें कि बीते आईपीएल सीजन में ठाकुर ने 11 पारियों में केवल 113 रन बनाए और केवल सात विकेट लिए और 10.75 करोड़ रुपये की कीमत की भरपाई नहीं कर सके।

Advertisment

इस बीच, कोलकाता ने अपने खिताब विजेता कप्तान गौतम गंभीर को एक मेंटर के रूप में वापस टीम के साथ जोड़ा है, और वे उस सफलता को दोहराना चाहतें हैं जो गौतम गंभीर ने बतौर कप्तान अपने छह साल के कार्यकाल के दौरान टीम को दिलाई थी। गौरतलब हैं कि इससे पहले गौतम गंभीर लखनऊ सुपरजायंट्स टीम का हिस्सा थे और मेंटर की भूमिका निभा रहे थे। उनके दो साल के कार्यकाल में लखनऊ टॉप चार टीमों में जगह बनाने में कामयाब रही थी।

Advertisment

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन 

 

 

 

 

 

 

shardul thakur