आईपीएल के आगामी सीजन के लिए नीलामी 19 नवंबर को होने वाली हैं। उससे पहले सभी टीमें खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने में जुटी हुई हैं। आज यानी 26 नवंबर खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने की आखिरी तारीख है। इस बीच कोलकाता ने एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी को 25 नवंबर की देर रात रिलीज करके सभी को चौंका दिया हैं। भारत की वर्ल्ड कप 2023 टीम में शामिल इस हरफनमौला खिलाड़ी को रिलीज करके कोलकाता ने सभी को हैरान कर दिया हैं।
कोलकाता ने भारतीय स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को किया रिलीज कर सभी को चौंकाया
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की रिटेंशन प्रक्रिया शुरू हो गई है और अधिकांश टीमों ने खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है और नीलामी से पहले क्रिकेटरों का ट्रेड भी किया है,। नीलामी 19 नवंबर को दुबई में होने वाली है। यह प्रक्रिया 24 घंटे से भी कम समय में समाप्त हो जाएगी और अधिकांश टीमों ने अपनी रिटेंशन बना ली है और उन खिलाड़ियों की अदला-बदली कर ली है जिनकी उन्हें आवश्यकता थी।
नीलामी से पहले, कोलकाता ने स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को रिलीज़ कर दिया हैं। बता दें कि बीते आईपीएल सीजन में ठाकुर ने 11 पारियों में केवल 113 रन बनाए और केवल सात विकेट लिए और 10.75 करोड़ रुपये की कीमत की भरपाई नहीं कर सके।
इस बीच, कोलकाता ने अपने खिताब विजेता कप्तान गौतम गंभीर को एक मेंटर के रूप में वापस टीम के साथ जोड़ा है, और वे उस सफलता को दोहराना चाहतें हैं जो गौतम गंभीर ने बतौर कप्तान अपने छह साल के कार्यकाल के दौरान टीम को दिलाई थी। गौरतलब हैं कि इससे पहले गौतम गंभीर लखनऊ सुपरजायंट्स टीम का हिस्सा थे और मेंटर की भूमिका निभा रहे थे। उनके दो साल के कार्यकाल में लखनऊ टॉप चार टीमों में जगह बनाने में कामयाब रही थी।
KKR has released Shardul Thakur ahead of the IPL 2024 auction. [Indian Express] pic.twitter.com/Otn5MjqPOX
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 25, 2023
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Lord shardul goin to join CSK again 🫡
— ْ (@shiv0037) November 25, 2023
KKR has finally become serious.
— BOBBEY (@CalIMeDon) November 25, 2023
CSK will fix him under thala guidance
— Ayush (@guj_se_hu_mc) November 25, 2023
They were scammed by DC last year😂
— Anuraj Kumar (@BeAnuraj) November 25, 2023
In case you are wondering, New Lord is Rinku ☺
— shreyas iyer (parody) (@shreyas_iyerkkr) November 25, 2023
Csk coming for you 🫣
— Prakash 🍿🎬 (@JeyVamos) November 25, 2023
Mumbai Indians will go for Shardul Thakur in Auction
— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) November 25, 2023
Gambhir ko isase kya problem hai bhai .. Thakur dhoni side ka Banda hai kya?
— भाई साहब (@Bhai_saheb) November 25, 2023