/sky247-hindi/media/media_files/JUwEpQocQT9MfMq81TEr.png)
gujrat titans
IPL 2024: भारत की मेजबानी में फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। हालांकि 19 नवंबर को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के बाद फैंस की नजर आगामी इंडियन प्रिमियर लीग की नीलामी पर रहने वाली है। इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। यह पहली बार है कि आईपीएल की नीलामी भारत के बाहर हो रही है।
लीग के आगामी सीजन से पहले हो रही इस निलामी के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी ने कथित तौर पर उन खिलाड़ियों की लिस्ट बना ली है। जिन्हें वे आगामी सीज़न के लिए रिटेन करना चाहती हैं। इस बीच पूर्व उप विजेता गुजरात टाइट्ंस ने भी नीलामी से पहले रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट बना ली है।
इन खिलाड़ियों को रिलीज करने जा रही हैं गुजरात
मौजूदा वनडे विश्व कप 2023 के बीच, आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी की तैयारी शुरू हो गई है। प्रतिष्ठित नीलामी 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला एरिना में होगी। यह पहली बार होगा जब किसी खिलाड़ी की नीलामी भारत से बाहर होगी.
आगामी खिलाड़ियों की नीलामी की से पहले आईपीएल खिलाड़ियों की ट्रांसफर विंडो के खुली हुई है जिसके तहत आने वाले कुछ दिनों में टीमें अपने खिलाड़ियों की अदला-बदली करती नजर आएगी। बता दें कि आईपीएल 2024 ट्रांसफर विंडो 24 नवंबर को बंद होने वाली है। हालिया रिपोर्टों के मुताबिक टीमों ने आईपीएल नीलामी 2024 की तैयारी के लिए रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची के संबंध में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के साथ पहले बात कर ली है।
इस बीच, मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि कुछ टीमों के खिलाड़ी रिलीज किए जाने के बाद हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने भी अपनी रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। हालिया रिपोर्टों के अनुसार, टाइटंस ने तेज गेंदबाज यश दयाल, श्रीलंका के पूर्व कप्तान धसुन शनाका, ओडियन स्मिथ, प्रदीप सांगवान और उर्विल पटेल को रिलीज करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि यश दयाल वही खिलाड़ी हैं जिन्हें टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में रिंकू ने पांच छक्के मारे थे।
यहां देखे रिलीज किए जाने वाले खिलाडियों की पूरी लिस्ट
Insider reports 📎📌
— Jagannadh Nsk❤️🔥🌞 (@Jagannadhnsk24) November 13, 2023
Thoughts? #ipl2024 pic.twitter.com/UEDPapUJQM