Advertisment

IPL 2024: मेंटोर बनने के चक्कर में इस प्लेयर ने गंवाया मुख्यमंत्री बनने का मौका, खुद ही किया अपने राजनीतिक करियर का अंत

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 से पहले अपनी आगामी क्रिकेट व्यस्तताओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने राजनीतिक करियर को छोड़ने की घोषणा की है।

author-image
Joseph T J
New Update
gautam

Gautam Gambhir

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 से पहले अपनी आगामी क्रिकेट व्यस्तताओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने राजनीतिक करियर को छोड़ने की घोषणा कर दी है। गंभीर, जिन्होंने मार्च 2019 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा। सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर ने राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है। 2019 में गौतम गंभीर सांसद बने थे। 

Advertisment

गौतम गंभीर ने राजनीति छोड़ने का फैसला किया

गंभीर ने सोशल मीडिया पर माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष @JPNadda जी से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मैं माननीय प्रधान मंत्री @नरेंद्र मोदी जी और माननीय गृह मंत्री @AmitShah जी को ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर मिला। जय हिंद!''

राजनीति में आने से पहले, गंभीर का क्रिकेट करियर शानदार रहा था, उन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वह 2007 में आईसीसी विश्व टी 20 और 2011 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य थे। आईपीएल में गंभीर लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर भी रह चुके थे। दो सीजन मेंटर रहने के बाद गंभीर ने लखनऊ का साथ छोड़ दिया। अब गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर बन गए हैं। गंभीर ने कोलकाता को 2012 और 2014 में खिताब दिलाया था। अब उसी टीम के साथ दोबरा जुड़ गए हैं।

Gautam Gambhir