Advertisment

IPL 2024: नेट्स में गेंदबाजी करते नजर आए चोटिल हार्दिक पांड्या, गुस्साए फैंस बोले 'IPL के बाद फिर चोटिल हो जाएगा'

Check out India all-rounder Hardik Pandya has been out of the game since the ODI World Cup 2023 as he injured his ankle in the game against Bangladesh.

author-image
Joseph T J
New Update
Check out India all-rounder Hardik Pandya has been out of the game since the ODI World Cup 2023 as he injured his ankle in the game against Bangladesh.

India all-rounder Hardik Pandya has been out of the game since the ODI World Cup 2023 as he injured his ankle in the game against Bangladesh.

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। जिसमें इंग्लैंड ने ओली पोप की धमाकेदार पारी के दम पर शानदार वापसी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 231 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य रखा है। हालांकि इस बीच भारत के हरफनमौला खिलाड़ी और वर्ल्ड कप में चोटिल हुए हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए थे पांड्या 

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या वनडे विश्व कप 2023 के बाद से खेल से बाहर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेल के दौरान उनके टखने में चोट लग गई और कुछ मैचों के बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। उसके बाद से पंड्या ने अभी तक कोई मैच नहीं खेला है। टूर्नामेंट के दौरान, टीम ने ऑलराउंडर के लिए किसी प्रतिस्थापन की घोषणा नहीं की।

टूर्नामेंट के बाद, टीम ने तीन टी20I सीरीज़, एक वनडे सीरीज़ और दो टेस्ट सीरीज़ खेलीं, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज़ भी शामिल है। इस बीच हार्दिक पांड्या ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अपलोड किए गए एक वीडियो में वह नेट्स में गेंदबाजी करते नजर आए।

Advertisment

साथ ही पांड्या वीडियो में कहते हैं कि "यहां वापस आने के बाद मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं  इस मैदान को एक मंदिर की तरह मानता हूं, क्योंकि इस मैदान पर मैंने जितनी चीजें सीखी हैं, यह मेरे लिए एक मंदिर की तरह है। इसने मुझे जो सिखाया है वह अमूल्य है।" मेरी यात्रा सचमुच 17 साल पहले इसी मैदान पर शुरू हुई थी। मैं आज और हर दिन हर संभव कोशिश करूंगा,''

Advertisment

हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे

गुजरात टाइट्ंस के पूर्व कप्तान इस आईपीएल सीजन में पांच बार के आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करेंगे। मुंबई ने आईपीएल 2024 से पहले हुई की नीलामी के बाद रोहित शर्मा की जगह कप्तानी जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपने का ऐलान किया था। 

यहां देखिए वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Hardik Pandya