डीवाई पाटिल (DY Patil) टी20 कप में भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने प्रतिस्पर्धा क्रिकेट में वापसी की। रिलांयस-1 के लिए हार्दिक ने पहले मैच में कप्तानी भी की थी। उस मुकाबले को रिलांयस ने जीत लिया था। पहले मैच के बाद हार्दिक अगले मैच खेलते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। रिलांयस का अगला मुकाबला सेंट्रल रेलवे से खेला जा रहा है।
डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या ने की थी वापसी
पहले मैच में हार्दिक पांड्या बीपीसीएल के खिलाफ 3 ओवर गेंदबाजी की थी और 4 गेंद बल्लेबाजी की थी। हार्दिक ने 3 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं बल्लेबाजी में 4 गेंद पर 3 रन बनाकर मुकाबले को जीत दिला दिया। लेकिन दूसरे मैच में वह बाहर हो गए। ऐसे में एक बार फिर सवाल उठने लगा है कि क्या हार्दिक पांड्या एक मैच के बाद ही चोटिल हो गए।
एक मैच के बाद ही फिटनेस पर उठने लगे सवाल
आईपीएल की शुरुआत होने में अब महज कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में मुंबई के कप्तान का पूरे तरह से ठीक नहीं होना इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या सही में हार्दिक चोटिल हो गए हैं या अगले मुकाबले में वापसी करेंगे।
ऐसे कुछ वीडियो में देखा जा रहा था कि हार्दिक पूरे तरह से फिट है। वर्ल्ड कप के दौरान लगी टखने की चोट से उबरने के बाद उन्होंने ट्रेनिंग शुरू भी कर दी है। इस टूर्नामेंट में एक मुकाबला खेलकर अपनी फिटनेस भी हासिल करने की कोशिश की। लेकिन अगला मुकाबला नहीं खेलने पर कई सवाल उठ रहे हैं।