IPL 2024: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनेड वर्ल्ड कप 2023 के लीग मुकाबले खत्म हो चुके है। भारत साउथ अफ्रीका सहित न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने टॉप चार टीमों में अपनी जगह बनाई है। इन टॉप चार टीमें के कई युवा खिलाड़ियों का यह डेब्यू वर्ल्ड कप काफी शानदार रहा है। जिनमें कीवी टीम के युवा सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र सहित भारत के श्रेयस अय्यर और साउथ अफ्रिका के मार्को यानसेन शामिल है। इस बीच इन युवा खिलाड़ियों में से कुछ पहले ही आईपीएल का हिस्सा है और जो नहीं है उनपर टीमों की कड़ी नजर अभी से बनी हुई है।
गौरतलब है कि अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। फिलहाल खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। क्योंकि टीमें जिन खिलाड़ियों को टीम रिटेन करना चाहती है उनकी लिस्ट 26 नवंबर तक आईपीएल गवर्निंग बॉडी को सौंपनी होगी। आईपीएल की मिनी नीलामी दिसंबर में होगी। बताया जा रहा है कि इस बार आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया भारत की बजाय दुबई में होग। इतना ही नहीं, आईपीएल 2024 का आयोजन यूएई में होने की संभावना है क्योंकि देश में अगले साल मार्च और मई के बीच आम चुनाव होंगे।
कीवी सलामी बल्लेबाज रचिन पर आरसीबी लगा सकती है बड़ा दाव
आईपीएल टूर्नामेंट में अब तक ट्रॉफी जीतने वाली टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स और केकेआर हैं। हर बार कप जीतने वाली पसंदीदा टीम आरसीबी ने कभी ट्रॉफी नहीं जीती है। इस पृष्ठभूमि में, आरसीबी अगले सीज़न में ट्रॉफी जीतने के मूड में है। इसकी तैयारी भी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि टीम वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे कीवी टीम के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को खरीदने के लिए तैयार है।रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि वे इसके लिए टीम करोड़ों रुपये खर्च करने को भी तैयार हैं।
अपने पहले विश्व कप में रचिन रवींद्र ने 9 मैचों में 565 रन बनाए। इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। रचिन के खाते में 3 शतक हैं. ऐसे में अगर बल्लेबाजी में तेजतर्रार रचिन आरसीबी टीम में शामिल होते हैं तो यह तय है कि वे इस बार कप जीतेंगे।
आरसीबी अकेली नहीं है जो रचिना को खरीदने का मन बना रही है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस खिलाड़ी के लिए मोटा पैसा खर्च करने का प्लान बना रही है।
Rachin Ravindra’s first Intl. game in Namma Bengaluru, and he makes it memorable with his third century of #CWC23 ✅💯🏟️
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 4, 2023
Rachin Ravindra and the Bengaluru connection 🥹#PlayBold #NZvPAK pic.twitter.com/q41JTYRbQZ
Hello @RCBTweets fans 😜 @IPL https://t.co/MkxzvFlYyv
— Rachin Ravindra (@RachinRavindraa) November 9, 2023
Rachin Ravindra to RCB? 🤔#CWC2023 #RCB #RachinRavindra #IPL #CricketTwitter pic.twitter.com/GzrqAOZEQg
— InsideSport (@InsideSportIND) November 10, 2023
ఐపీఎల్లో ఆ జట్టుకు ఆడుతా..! - Rachin Ravindra Wants To Play For RCB In IPL 2024#RachinRavindra #NewZealand #IPL2024 #RCB #NTVSports pic.twitter.com/STUVWdoFIs
— Ntv Sports (@ntvtelugusports) November 12, 2023