IPL 2024: आईपीएल के आगामी सीजन से पहले 19 नवंबर को खिलाड़ियों की निलामी दुबई में हुए मिनी निलामी में हो चुकी हैं। मिनी निलामी से पहले खिलाड़ियों की ट्रेडिंग हुई। जिसमें हार्दिक पांड्या के गुजरात छोड़ मुबई में आना सबसे चौंकाने वाला ट्रेड रहा। हार्दिक पांड्या की ट्रेडिंग ने पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी। हालांकि इसके बाद मुंबई ने रोहित शर्मा से कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंप दी।
तभी से ही रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस का कप्तानी विवाद सुलझने का नाम ही नही ले रहा ! हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस ने जैसे हि अपना कप्तान बनाया रोहित शर्मा का फैन क्लब एक्टिव हो गया मुंबई इंडियंस के फोल्लोवर्स गिर गए हर कोई रोहित शर्मा कि तारीफ करने लगा रोहित शर्मा के लिए स्टैंड लेने लगा और हर कोई मुंबई इंडियंस को कोसने लगा कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ उन्होंने गलत किया है।
रोहित शर्मा के कप्तानी से हटाने पर मुंबई इंडियंस का चौंकाने वाला बयान
5 बार आईपीएल ख़िताब जिताने वाले रोहित शर्मा को अचानक से मुंबई इंडियंस ने कप्तानी पद से हटा दिया हालांकि मुंबई इंडियंस का बयान भी आया कि “वे भविष्य में टीम कि कप्तानी को लेकर सोच रहे थे और उन्हें युवा कप्तान चाहिए थे इसलिए उन्होंने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया”
इस बीच सोशल मिडिया पर Shameless Mumbai Indians और Rohit Leave MI ट्रेंड कर रहा है, सोशल मिडिया पर रोहित शर्मा के फैन्स रोहित शर्मा से गुहार लगा रहे हैं कि आप मुंबई इंडियंस छोड़ दीजिये आप किसी और टीम में ट्रेड हो जाइये ! हर कोई चाहता है कि अब रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से ना खेलें क्योंकि मुंबई इंडियंस कि दिवानगी रोहित शर्मा से थी लेकिन जब रोहित हि कप्तान नही तो दिवानगी किस बात कि इसलिए हर कोई सोशल मिडिया पे “हैस्टेग रोहित लीव MI” के नाम से कमेन्ट पोस्ट कर रहा है.
काफी क्रिकेट प्रशंशकों ने तरह-तरह कि बातें सोशल मिडिया के माध्यम से रोहित को मुंबई कि कप्तानी से हटाये जाने को लेकर कही है और मुंबई इंडियंस को instagram पर 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने अन्फोल्लो कर दिया है. किसी सोशल मिडिया यूजर ने कमेन्ट में लिखा है – “Ambani forgot that rohit sharma single handedly carry such a third class team to playoffs.” तो किसी ने लिखा है-Rohit sharma does not chase records, records chase him !
कुछ इस तरह के कमेन्ट यह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि लोग उन्हें एक लीडर के रूप में कितनी रिस्पेक्ट देते हैं और उन्हें कितना पसंद करते हैं तो दोस्तों इस बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेन्ट में ज़रूर बताएं.