Advertisment

'सीधा बोलो बजट कम है', आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में किंग और न्यूक्लिया के परफॉर्म करने की घोषणा पर आई फैन्स की ऐसी प्रतिक्रियाएं

आईपीएल ने फैन के साथ क्लोजिंग सेरेमनी कि जानकारी देते हुए लिखा 'अहमदाबाद आप एक शानदार शाम के लिए तैयार रहो।'

author-image
Manoj Kumar
New Update
IPL 2023 Final: Nucleya and King to perform (Source: Twitter)

IPL 2023 Final: Nucleya and King to perform (Source: Twitter)

31 मार्च को शुरू हुए आईपीएल को करीब 2 महीने होने वाले हैं। अब आईपीएल 2023 अपने अंतिम पड़ाव है। 28 मई को आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और क्वालीफायर-2 की विजेता के बीच खेला जाएगा।

Advertisment

फाइनल मुकाबले से पहले आईपीएल के क्लोजिंग सेरेमनी को ओपनिंग सेरेमनी की तरह शानदार बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने स्टार सिंगर और रैपर किंग (King) और डीजे न्यूक्लिया परफॉर्म करने की जानकारी शेयर की है। हालांकि, पहले डीजे न्यूक्लिया ( DJ Nucleya ) की जगह डिवाइन के परफॉर्म करने की घोषणा हुई थी, लेकिन किसी कारण उनकी जगह डीजे न्यूक्लिया के सेरेमनी में परफॉर्म करने का ऐलान किया गया है।

सोशल मीडिया पर आईपीएल ने शेयर की जानकारी

आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर फैन के साथ क्लोजिंग सेरेमनी की जानकारी देते हुए लिखा, 'अहमदाबाद आप एक शानदार शाम के लिए तैयार रहो। किंग और डीजे न्यूक्लिया की पॉवर परफॉरमेंस नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई को होने वाली है।'

Advertisment

हालांकि, फैंस आईपीएल 2023 के ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह और क्लोजिंग सेरेमनी में किंग और डीजे न्यूक्लिया की परफॉर्मेंस की तुलना करते हुए बोर्ड को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। 28 मई को शाम 6 बजे से शुरू होने वाली इस क्लोजिंग सेरेमनी में सिंगर और रैपर किंग और डीजे न्यूक्लिया की शानदार परफॉर्मेंस दर्शकों को देखने को मिलेगी।

 

28 मई को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में आज खेले जाने वाले क्वालीफायर-2 की विजेता और चेन्नई की टीम नजर आएगी। अगर चेन्नई यह फाइनल मुकाबला जीतने में कामयाब रहती है तो वह खिताब के मामले में मुंबई की बराबरी कर लेगी।

यहां देखिए इस खबर पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment

 

 

 

 

T20-2023 Cricket News Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat