IPL Best Catch of the Season Winners List : आईपीएल में शानदार कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL Best Catch of the Season: आइए जानें आईपीएल के सभी सीजन में किन खिलाड़ियों ने जीता है बेस्ट कैच ऑफ द सीजन का अवॉर्ड।

author-image
Manoj Kumar
New Update
IPL Best Catch of the Season

IPL Best Catch of the Season Winners List : IPL अपनी शुरुआत से ही खिलाड़ियों के गजब की फिल्डिंग के कारण दुनियाभर के क्रिकेट फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच चर्चा में रहा है। हर साल कई खिलाड़ी शानदार फिल्डिंग करते हुए चोटिल होकर लीग से बाहर हो जाते हैं। इसका हालिया उदाहरण लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और गुजरात के विदेशी खिलाड़ी केन विलियमसन हैं। आईपीएल 2023 के सीजन में कई अद्भूत कैच खिलाड़ियों ने पकड़े हैं।

Advertisment

हालांकि, IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ऐसे एकमात्र फिल्डर हैं, जिन्होने अपनी शानदार फिल्डिंग के दम पर कई मुश्किल कैचों को बड़ी आसानी से पकड़ कर हर आईपीएल सीजन के आखिरी में फिल्डिंग के क्षेत्र में दिए जाने वाले आईपीएल सीजन के बेस्ट कैच का पुरस्कार कई बार हासिल किया है।

फिल्डिंग के क्षेत्र में दिए जाने वाले इस IPL Best Catch of the Season Award पुरस्कार की शुरुआत 2013 में हुई थी, उस सीजन पंजाब के बेहतरीन फिल्डर गुरकीरत मान ने रॉस टेलर का शानदार कैच पकड़कर यह पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी के तौर पर अपना नाम दर्ज करवाया था। उसके बाद अगले दो सीजन कैरेबियन खिलाड़ी कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो ने क्रमश: 2014 और 2015 में यह पुरस्कार अपने नाम किया। इसके अगले दो साल सुरेश रैना ने गुजरात लॉयंस के लिए खेलते हुए लगातार पुरस्कार अपने नाम करने में कामयाब हो पाए थे।

चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के अलावा मुंबई इंंडियंस के कायरन पोलार्ड दूसरे खिलाड़ी हैं, जो दो बार यह महत्वपूर्ण पुरस्कार जीतने में कामयाब हुए। हालांकि, इस बार देखना दिलचस्प होगा कि कौन से खिलाड़ी यह पुरस्कार अपने नाम करता है।

Advertisment

2013 से 2023 तक आईपीएल बेस्ट कैच ऑफ़ द सीज़न पुरस्कार विजेता (IPL Best Catch of the Season Award Winners From 2013 to 2023)

YearWinnerTeam
2013गुरकीरत मान (Gurkeerat Mann)किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab)
2014कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard)मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
2015ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
2016सुरेश रैना (Suresh Raina)गुजरात लायंस (Gujarat Lions)
2017सुरेश रैना (Suresh Raina)गुजरात लायंस (Gujarat Lions)
2018ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
2019कायरन पोलार्ड ( Kieron Pollard)मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
2021रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
2022एविन लुईस (Evin Lewis)लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)
2023राशिद खान (Rashid Khan)गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans)

T20-2023 Cricket News India Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Kieron Pollard