in

‘दिल्ली से हैं B*’ DC vs SRH के मैच में फैंस में चले लात घूंसे, निकला खून…! देखें वीडियो

हैदराबाद ने दिल्ली को 9 रनों से शिकस्त दी है।

DC vs SRH दिल्ली हैदराबाद
SRH vs DC

DC vs SRH: आईपीएल (IPL) का 40वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा है, इस हार के साथ दिल्ली के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राह और मुश्किल हो गई है। अब तक खेले गए मुकाबलों में दिल्ली का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। टीम आठ मुकाबलों में से केवल दो मुकाबले जीतने में कामयाब हो सकी है और चार अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीच दसवें पायदान पर मौजूद है। दिल्ली की हैदराबाद के खिलाफ हार ने उनके आईपीएल के बाहर होने के खतरे को और बढ़ा दिया है। दोनों टीमों के मुकाबले के दौरान मैदान में दोनों टीमों के दर्शक आपस में भिड़ते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो तरह है।

DC vs SRH: IPL मैच के दौरान के फैंस में चले लात घूंसे

आईपीएल के अब तक के मुकाबलों में हैदराबाद और दिल्ली की टीमों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। दोनों टीमों ने जो भी मुकाबले हारे है, वो करीब-करीब एकतरफा ही नजर आए। लेकिन फैन को यह मंजूर नहीं था, वो बिना लड़े हार नहीं मानने वाले थे। दरअसल दिल्ली के मैदान में खेले गए मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के फैंस एक दूसरे से भिड़ते नजर आए। किसी बात को लेकर शुरू हुई कहा-सुनी लात घूसों में बदल गई, और देखते ही देखते तगड़ी लड़ाई शुरू हो गई।

हालांकि बाद में पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड ने आकर दोनों पक्षों का बीच बचाव किया था। मैदान में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग टीमों को फैंस से सीखने ने ख रहे है। एक फैन ने मजे लते हुए कहा ‘चलो अच्छ है, दोनों टीमें तो मैदान पर लड़ नहीं पा रही, कम-से-कम फैन ने तो फाइट देखाई है।’ इस तरह के कई और भी मजेदार कमेन्ट वायरल वीडियो पर देखने को मिले है।

मुकाबले की बात करें तो हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में दिल्ली को 198 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने वार्नर के सस्ते में आउट होने के बावजूद मिचेल मार्श (63 रन ) और फिल सॉल्ट (59) ने जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर जीतने की कोशिश की लेकिन आखिर में 9 रन से हार का सामना करना पड़ा।

IPL fighting video: देखिए वायरल वीडियो पर फैंस के मजेदार रिएक्शन

 

 

aashish nehra आशीष नेहरा

आशीष नेहरा की शर्मनाक हरकत, मुरली कार्तिक को दे मारी लात; वीडियो वायरल

Rohit sharma and Yuzi chahal

“अपनी बीवी को संभाल पहले” युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा के जन्मदिन पर लिखा कुछ ऐसा की भड़की वाइफ रितिका!