इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत करीब 15 साल पहले हुई थी। अब आईपीएल मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बन चुकी है। इस साल आईपीएल का 16वां सीजन खेला गया है। 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइट्ंस को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया था।
इस खिताब के साथ चेन्नई ने सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियन की बराबरी कर ली है। इसके साथ ही इस बार के आईपीएल में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दुनियाभर के फैंस को प्रभावित किया है। टूर्नामेंट के कई मुकाबलों में 200 रनों का स्कोर रोमांचक तरीके से चेज करते हुए युवा खिलाड़ियों ने सभी को चौंकाया था।
रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवाल और जितेश शर्मा जैसे नए खिलाड़ियों ने अपने खेल के दम पर अपनी टीमों को कई मुकाबलों में जीत दिलवाई थी। इस बीच आईपीएल के रेवेन्यू को लेकर एक हैरान करने वाला आंकड़ा सामने आया है। जिसको देखकर फैंस सोशल मीडिया पर कई मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
मैच से पैसे कमाने के मामले में IPL, NFL के बाद दूसरे नंबर पर
हाल ही में आई लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल ने एड रेवेन्यू से 10,120 करोड़ रुपये की भारी राशि कमाई है, जो इस सीजन में लीग की सफलता को बताने के लिए काफी है। दिलचस्प बात यह है कि इस साल के पूरे टूर्नामेंट को जियो सिनेमा पर फ्री में स्ट्रीम किया गया था, फिर भी लीग ने मोटा पैसा छापा है।
गौरतलब है कि मैच से कमाई के मामले में आईपीएल फिलहाल अमेरिका में एनएफएल के बाद दूसरे स्थान पर है। आईपीएल नीलामी प्रक्रिया की मदद से मीडिया राइट्स बेचे गए थे। इस निलामी में सबसे अधिक बोली लगाने वाले को मैच स्ट्रीम करने के राइट्स दिए गए थे। आईपीएल के इस सीजन में कुल 70 मुकाबले खेले गए। जिनको जियो सिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स की मदद से लाखों दर्शकों ने देखा है।
मैच से कमाई के मामले में आईपीएल फिलहाल अमेरिका की एनएफएल के बाद दूसरे स्थान पर है। दर्शकों की संख्या, स्पॉन्सरशिप , लाइसेंसिंग और टिकट बिक्री से आईपीएल ने लगभग 130 करोड़ रुपये बनाए हैं। हालांकि, खिलाड़ियों पर खर्च करने के मामले में आईपीएल और लीगों से काफी पीछे है। इस रिपोर्ट पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Aur ye pic.twitter.com/SGhy67uDm9
— HUSNAIN (@HUSNAINMANJ26) July 4, 2023
I think greater than one year budget of Pakistan
— Tathagata Kar (@TathagataKAR777) July 4, 2023
— Shyam 🇮🇳 (@Cricket1045) July 4, 2023
Credit goes to our Thala 🐐
— 😎 (@cricmahi7) July 4, 2023
Pakistan: Are bhaijaan itne paise bhi hote hai kya.
— me.mer7073 (@HeadHun43347290) July 4, 2023
Csk impact 🐐💯 pic.twitter.com/TFUlELzlHW
— ` (@ainteasysky) July 4, 2023
More than pakistan annual economy 😭
— Viaan 🖤 (@viaan7781) July 4, 2023
— 闪电球 (@SanDianqiu) July 4, 2023
Mere GTA San Andreas me itne hi kuch dollars hote the
— Prakhar Khanna (@Parkyprakhar) July 4, 2023
Paisa ho toh kya kuch nahi ho sakta
— Parth Monish Kohli (@Pmkphotoworks) July 4, 2023