Advertisment

CSK ने गुजरात को फाइनल में हराकर 5वीं बार जीता IPL ट्रॉफी, फैंस बोले "आंखों से आंसू रुक नहीं रहे"

IPL FINAL 2023, CSK vs GT: आईपीएल (IPL) 2023 फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
IPL FINAL 2023, CSK vs GT:

IPL FINAL 2023, CSK vs GT: आईपीएल (IPL) 2023 फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया। बारिश के चलते फाइनल मैच 29 मई को रिजर्व डे के दिन खेला गया और शायद 1 दिन का इंतेजार करना बेहद ही सफल रहा। फैंस ने आज एक ऐसा मैच देखा जो शायद इतिहास में कम ही देखने को मिलता है।

Advertisment

IPL के 16 वें संस्करण के फाइनल मुकाबले में आज फैंस की साँसे हर गेंद पर ऊपर नीचे होती रही। लेकिन आखिरकार चेन्नई ने इस मुकाबले में जीत हासिल करते हुए 5 वीं बार ट्रॉफी जीत ली है। इस जीत के साथ ही CSK ने गुजरात के लगातार 2 जीत की स्ट्रीक का सपना तोड़ दिया और टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में अपना नाम शुमार कर लिया है। चेन्नई अब 5 आईपीएल ट्रॉफी के साथ मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है।

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया है। बारिश के बाधा के बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई के सामने 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य था, जिसे CSK ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर हासिल कर लिया।

IPL FINAL 2023, CSK vs GT: : जडेजा-रायडू रहे आज के मैच के हीरो

Advertisment

आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के इरादे 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार शुरुआत की और पावरप्ले के चार ओवर में टीम ने 50 रन पूरे किए। ऋुतुराज गायकवाड़ और डेवन कानवे ने पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। फिर पारी के सातवें ओवर में नूर अहमद ने न सिर्फ इस जोड़ी को तोड़ा बल्कि चेन्नई को दोहरा झटका भी दिया।नूर ने एक ही ओवर में गायकवाड़ और कानवे को पवेलियन भेजा।

गायकवाड़ ने 16 गेंदों में 26 और कानवे ने 25 गेंदों में 47 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इसके बाद अजिंक्या रहाणे ने 13 गेंदों में 27 रन और अंबाती रायडू ने 8 गेंद में 19 रन ठोक की चेन्नई को ड्राइविंग मोड में ला खड़ा किया। हालांकि पारी का 13वां ओवर काफी रोमांचक रहा। इस ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर अंबाती रायडू ने 16 रन बनाए, फिर मोहित शर्मा ने चौथी गेंद पर उन्हें कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर कप्तान एमएस धोनी बिना खाता खोले आउट हो गए।

आखिर में शिवम दूबे (32 रन) और रविंद्र जडेजा (15 रन) ने टीम को जीत दिला दी। मैच का आखिरी ओवर मोहित शर्मा लेकर आए और आखिरी 2 गेंदों पर टीम को 10 रनों की जरूरत थी। सामने रवींद्र जडेजा खड़े थे और उन्होंने दिखाया की उन्हें सर जडेजा क्यों कहते हैं। जडेजा ने 5 वीं गेंद पर छक्का जड़ा और  आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मोहित शर्मा के साथ साथ गुजरात के आँखें से आंसू निकाल दिए।

Advertisment

IPL FINAL 2023, CSK vs GT: : गुजरात ने चेन्नई के सामने रखा बड़ा लक्ष्य

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने 96 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा, ऋद्धिमान साहा ने 54, शुभमन गिल ने 39 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 21 रन का योगदान किया। वहीं चेन्नई के लिए मथिसा पथिराना ने दो विकेट हासिल किए। जबकि दीपक चहर और रविंद्र जडेजा के खाते में एक-एक सफलता आई।

आइए देखें CSK की जीत पर फैंस का रिएक्शन

 

 

Cricket News General News Ravindra Jadeja Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Indian Premier League