IPL, GT vs MI: आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में शानदार एकतरफा जीत हासिल करके गुजरात लगातार दूसरी बार आईपीएल फाइनल में जाने वाली टीम बन गई है। अब उनका सामना 28 तारीख को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।
शुभमन गिल पूरे टूर्नामेंट और आज के मैच के स्टार रहे और उन्होंने अपना अलग ही रूप दिखाया है। दरअसल, शुभमन गिल ने रिद्धिमान साहा के साथ गुजरात की पारी की शुरुआत की थी। दोनों बल्लेबाजों ने अब तक पूरे सीजन में गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई थी और आज फिर अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए विपक्षी टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं। दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े।
IPL, GT vs MI: शुभमन गिल ने खेली शानदार शतकीय पारी
टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोए, लेकिन शुभमन गिल का बल्ला किसी भी ओवर में नहीं रुका। पहले 50 रन गिल ने 32 गेंदों में बनाए, लेकिन इसके बाद अगले 50 रन बनाने के लिए उन्होंने 17 गेंदें ली। मुंबई के खिलाफ शतक लगाते ही गिल ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। ऐसे में उनकी 129 रनों की पारी के बाद कुछ बड़े रिकार्ड भी टूटे हैं, जिसके बारे में हम आपको बताते हैं।
IPL प्लेऑफ इतिहास में खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन
शुभमन गिल के नाम अब आईपीएल प्लेऑफ के इतिहास में सबसे ज्यादा रन (129) बनाने का रिकार्ड हो गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था, जिन्होंने साल 2014 में CSK के खिलाफ प्लेऑफ में 122 रनों की पारी खेलते हुए बनाए थे।
IPL प्लेऑफ में एक बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड
सिर्फ रन ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट के प्लेऑफ में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का (10) लगाने का भी रिकॉर्ड गिल ने अपने नाम किया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से 4 खिलाड़ियों के नाम था, जिसमें साहा, क्रिस गेल, सहवाग और शेन वाटसन का नाम शामिल है। इन चारों ने ही प्लेऑफ में खेलते हुए एक पारी में 8 छक्के लगाएं थे।
भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरा सर्वाधिक स्कोर
टूर्नामेंट के इतिहास में केएल राहुल भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा नाबाद 132 रन बनाए हैं। अब शुभमन गिल उनके पीछे आ गए हैं और गिल की ये 129 रन की पारी किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा आईपीएल में बनाया गया दूसरा सर्वाधिक स्कोर भी बन गया है।