in

ये हैं IPL इतिहास के पांच सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग स्पेल, लिस्ट में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने लखनऊ के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर लिस्ट में जगह बनाई है।

Akash-Madhwal
Akash-Madhwal

2008 में शुरू हुए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग को 15 साल बीत चुके हैं। इन 15 सालों में आईपीएल ने कई युवा भारतीय खिलाड़ियों को दौलत और शोहरत दी है। आईपीएल के मौजूदा 16वें सीजन में ही कई युवा खिलाड़ियों ने अपने हुनर के दम पर नाम कमाया है।

24 मई को मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन स्पेल में अपना नाम दर्ज करवाया है। आकाश की गजब की  गेंदबाजी की वजह से मुंबई ने लखनऊ को मात दी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही शानदार गेंदबाजी स्पेल की बात करेंगे, जिन के एक ओवर ने पूरे मैच का रुख बदल दिया था।

 

5. आकाश मधवाल (मुंबई ) | मुंबई बनाम लखनऊ, 2023 | 3.3 ओवर में 5/5

Who Is Akash Madhwal: कौन है आकाश मधवाल ...

आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए आकाश ने लखनऊ की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। 3.3 ओवर के अपने जबरदस्त स्पेल में आकाश ने 1.42 की इकॉनमी रेट से 5 रन देकर पांच विकेट चटकाए। आकाश मधवाल का यह स्पेल आईपीएल इतिहास में किसी भी तेज गेंदबाज का सबसे शानदार बॉलिंग स्पेल में से एक है।

Roman Reigns Salary and Net Worth Royal Rumble 2023

WWE : Roman Reigns ने चैंपियन के रूप में पूरे किए 1000 दिन, इन 3 सालों में जानें कैसा रहा उनका सफर?

'Mumbai 2023'

‘मुंबई 2023’ लिखी आईपीएल ट्रॉफी की तस्वीर हुई वायरल तो फैंस बोले- ‘स्क्रिप्ट लीक हो गई’