4. अनिल कुंबले (बैंगलोर) | बैंगलोर बनाम राजस्थान, 2009 | 3.1 ओवर में 5/5
पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने 2009 में राजस्थान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी स्पेल करते हुए राजस्थान की बल्लेबाजी को घुटनों पर ला दिया था। उस मुकाबले में कुंबले ने 3.1 ओवरों में 5 रन खर्च करके 5 विकेट हासिल किए थे। कुंबले की इस शानदार बॉलिंग के चलते बैंगलोर, राजस्थान को 58 रनों के स्कोर पर ऑलआउट करके मुकाबला आसानी से जीतने में कामयाब रहा था।
CricketIndian Premier LeagueBangaloreChennaiLucknowMumbaiCricket NewsINDIAN PREMIER LEAGUE 2023General NewsT20-2023