1. अल्जारी जोसेफ (मुंबई) | मुंबई बनाम हैदराबाद, 2019 | 3.4 ओवर में 6/12
अल्जारी जोसेफ ने 2019 में मुंबई के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए आईपीएल में यादगार डेब्यू किया था। हैदराबाद के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले में जोसेफ ने अपने 3.4 ओवर के स्पेल में 12 रन देकर 6 विकेट हासिल करके मुंबई को मुकाबला जीतने में अहम योगदान दिया था। साथ ही जोसेफ कम रन देकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बने थे।
CricketIndian Premier LeagueMumbaiBangaloreChennaiLucknowINDIAN PREMIER LEAGUE 2023General NewsCricket NewsT20-2023