IPL दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी लीग है और इसके 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से हो चुका है। इस लीग में दुनिया भर के कई बड़े खिलाड़ियों ने भाग लिया है, जो रोमांच को दोगुना कर रहे हैं। हालांकि, इस 16वें सीजन में कुछ भारतीय खिलाड़ियों के करियर पर तलवार लटकी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुछ खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है।
इसलिए यह IPL सीजन कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए बहुत अहम है। इसमें एक नाम इशांत शर्मा का भी है। बता दें कि IPL 2023 के 28 वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने है। दिल्ली ने इस मुकाबले में टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया।
इशांत शर्मा ने लगभग 717 दिनों के बाद IPL में वापसी की और एक कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 19 रन दिए और 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके। सबसे पहले उन्होंने KKR के कप्तान नीतीश राणा को अपना शिकार बनाया और उन्हें 4 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद इशांत शर्मा ने घातक ऑल राउंडर सुनील नारायण को भी 4 रन के निजी स्कोर पर आउट कर अपनी दूसरी सफलता हासिल की। हालांकि, अपना स्पैल डालने के बाद वह बेहद ही थकान में दिखे और उनकी जगह पृथ्वी शॉ को इम्पैकट प्लेयर के तौर पर लाया गया।
KKR ने 20 ओवर में बनाए 127 रन
मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने कमाल की गेंदबाजी की है और कोलकाता की टीम को 100 रन के आंकड़े तक पहुंचने में दिक्कत आई। KKR की तरफ से सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 39 गेंदों मे 43 रनों की पारी खेली है। 17 वें ओवर तक टीम ने 9 विकेट खो दिए और उनका स्कोर 100 रन ही था। कोई भी बल्लेबाज 15 रन को भी पार नहीं कर पाया। उस समय आंद्रे रसेल 14 रन बनाकर नाबाद थे और फैंस और टीम की उम्मीद उनपर ही टिकी हुई थी कि वह कोई बड़े शॉट्स लगाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाए।
रसेल को आखिरी ओवर में जाकर हाथ खोलने का मौका मिला और उन्होंने मुकेश कुमार के ओवर में 3 छक्के मारकर टीम के स्कोर को 127 रनों तक पहुंचाया। रसेल ने 31 गेंदों में 38 रनों की नाबाद पारी खेली।