Advertisment

IPL Purple Cap Winners List: देखें सभी सीजन के पर्पल कैप विजेताओं की लिस्ट

IPL Purple Cap Winners List: इस आर्टिकल में हम आईपीएल (IPL) 2008 से लेकर 2023 तक के पर्पल कैप विजेताओं के बारे में बात करेंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
IPL Purple Cap Winners

IPL Purple Cap Winners List from 2008 to 2023:IPL: आईपीएल (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हुई है और 2 महीने चले इस टूर्नामेंट का समापन हो चुका है। इस पूरे लीग में फैंस को आए दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। इस लीग ने नए क्रिकेटरों को अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलने और उनके बीच अपना नाम स्थापित करने के लिए एक शानदार मंच प्रदान किया है। जब से इस लीग की शुरुआत हुई है इसने भारतीय क्रिकेट की दिशा बदलने और दुनिया भर में प्रमुख टूर्नामेंटों में सफलता बढ़ाने में योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आज के समय में IPL दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाईजी टूर्नामेंट है और विदेशी खिलाड़ी भी इस लीग में खेलने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा देते हैं। IPL में कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण बल्लेबाज हो या गेंदबाज सब अपनी लिमिट पुश करते हैं और अपना बेहतर देने की पूरी कोशिश करते हैं।

इस लीग ने हमें सूर्यकुमार यादव, इशान किशन दीपक चाहर, रुतुराज गायकवाड़ जैसे कई टैलेंटेड खिलाड़ी दिए हैं। आईपीएल ने प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की उपलब्धियों को पहचानने के लिए कई अवॉर्ड भी निकाले हैं।

आइए जानें क्या है पर्पल कैप (IPL Purple Cap) जो हर गेंदबाज का सपना होता है

IPL गेंदबाजों की सराहना के तौर पर उन्हें “पर्पल कैप (IPL Purple Cap)” देती है। यह अवॉर्ड एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज प्राप्त करता है। 

सीजन के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को औपचारिक रूप से आईपीएल फाइनल के समापन के बाद पर्पल कैप से सम्मानित किया जाता है। 

साल 2008 में, पाकिस्तान के सोहेल तनवीर आईपीएल पर्पल कैप पाने वाले पहले गेंदबाज थे। उन्होंने उस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला और 11 मैचों में 22 विकेट लिए। पर्पल कैप विजेताओं की सूची में, केवल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 2016 और 2017 में इसे बैक-टू-बैक जीता।

List of Purple Cap Winners (पर्पल कैप विजेताओं की सूची) in IPL (2008-2023)

YEAR PLAYER TEAM WICKETS
2008 सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir ) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 22
2009 आर पी सिंह (RP Singh) डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) 23
2010 प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) 21
2011 लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 28
2012 मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) 25
2013 ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 32
2014 मोहित शर्मा (Mohit Sharma) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 23
2015 ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 26
2016 भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) 23
2017 भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) 26
2018 एंड्रयू टाय (Andrew Tye) किंग्स 11 पंजाब (Kings XI Punjab) 24
2019 इमरान ताहिर (Imran Tahir) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 26
2020 कगिसो रबाड़ा (Kagiso Rabada) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) 30
2021 हर्षल पटेल (Harshal Patel) रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) 32
2022 युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 27
2023 मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) 28

 

 

Cricket News General News Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Delhi Rajasthan Bangalore Indian Premier League