in

IRE vs IND, 1T20I: हेड टू हेड रिकॉर्ड, प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, और कहां देख सकते हैं LIVE, जानें पूरी जानकारी यहां

भारत और आयरलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा।

IRE vs IND (Photo Source: Twitter)
IRE vs IND (Photo Source: Twitter)

IRE vs IND, 1T20I: आयरलैंड (Ireland) और भारत (India) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को द विलेज क्रिकेट स्टेडियम डबलिन में खेला  जाएगा। टीम इंडिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरा खत्म किया है। टीम ने वनडे और टेस्ट सीरीज में तो जीत हासिल की लेकिन टी-20 सीरीज में भारत को 3-2 से हार झेलनी पड़ी। आयरलैंड दौरे में हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालने के लिए तैयार है। जसप्रीत बुमराह चोट से वापसी करने के बाद भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है। इस दौरे में आईपीएल स्टार रिंकू सिंह और जितेश शर्मा भी नजर आएंगे, साथ ही वेस्टइंडीज दौरे में कमाल दिखाने वाले यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और तिलक वर्मा भी टीम का हिस्सा है।

(IRE vs IND) मैच जानकारी:

मैच- आयरलैंड बनाम भारत, पहला टी-20 मैच

दिन और समय- 18 अगस्त, शाम 7ः30 बजे

जगह- The Village Cricket Stadium, Dublin

लाइव स्ट्रीमिंग- स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियोसिनेमा एप

(IRE vs IND) आयरलैंड बनाम भारत हेड टू हेड रिकॉर्ड

आयरलैंड और भारत के बीच अब तक 5 टी-20 मैच खेले गए हैं, और पांचों में ही भारत ने जीत दर्ज की है।

(IRE vs IND) पिच रिपोर्ट:

The Village Cricket Stadium, Dublin की पिच बल्लेबाजों का अत्यधिक समर्थन करते हुए नजर आती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है। आयरलैंड और भारत के मैच के दौरान भी हमें पहली पारी में एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। वहीं मिडिल ओवरों में स्पिनर्स बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही हो सकता है।

(IRE vs IND) आयरलैंड बनाम भारत संभावित प्लेइंग 11

आयरलैंड:

हैरी टैक्टर, पॉल स्टर्लिंग, गैरेथ डेलानी, एंडी बालबर्नी, लॉर्कन टक्कर (कप्तान व विकेटकीपर), कर्टिस कैंफर, फिओन हैंड, मार्क अडायर, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेन वाइट

भारत:

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)

 

Shikhar Dhawan

शिखर धवन की लगातार अनदेखी पर पूर्व दिग्गज ने टीम मैनेजमेंट को लगाई फटकार, फैंस ने की जमकर तारीफ

जसप्रीत बुमराह Jasprit Bumrah (Image Source: Twitter)

जसप्रीत बुमराह ने Asia Cup और World Cup से पहले खड़ा किया बवाल, कहा- ”मेरा करियर खत्म…”