Sanju Samson, IRE vs IND: भारत (India) और आयरलैंड (Ireland) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालने के लिए तैयार है। जसप्रीत बुमराह पूरे 11 महीने बाद टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
इस दौरे में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, मुकेश कुमार, Sanju Samson और आईपीएल स्टार रिंकू सिंह, जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।
इस दौरे में बीसीसीआई कई खिलाड़ियों को जांचने वाली है, ऐसे में यह सीरीज उनके लिए एक बड़ा मौका है जहां उन्हें अपने आप को साबित करना होगा। अगर यह इस दौरे में फेल होते हैं तो उन्हें वापस से जगह मिलना मुश्किल हो सकता है।
3. शिवम दुबे (Shivam Dube):
शिवम दुबे ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार खेल दिखाया है। जिसके चलते ही उन्हें टीम इंडिया में वापस से मौका मिला है। पिछले दो सीजनों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शिवम दुबे ने 707 रन बनाए हैं और टीम के लिए फिनिशर की भूमिका भी निभाई है।
टीम इंडिया इस वक्त हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर की तलाश में हैं जो समय आने पर हार्ड-हिटिंग करें और विकेट भी निकाल कर दें। शिवम दुबे ने भारत के लिए 2019 में डेब्यू किया था। दुबे ने अब तक भारत के लिए एक वनडे और 13 टी-20 मैच खेले हैं। वनडे में शिवम ने मात्र 9 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने 105 रन बनाए हैं और 5 विकेट अपने नाम किया है।
2. आवेश खान (Avesh Khan):
आवेश खान मिले मौकों पर अब तक उतना शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आवेश खान ने भारत के लिए 5 वनडे मैचों में 6.10 के औसत से 3 विकेट लिए हैं। वहीं 15 टी-20 मैचों में 9.10 की औसत से 13 विकेट लिए हैं। टीम इंडिया के पास इस वक्त तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है। अगर आवेश खान आयरलैंड दौरे में फेल होते हैं तो उनके लिए मुसीबतें बढ़ सकती है।
1. संजू सैमसन (Sanju Samson):
संजू सैमसन (Sanju Samson) अब तक टीम इंडिया में स्थाई रूप से जगह बना पाने में नाकामयाब रहे हैं। हाल ही में खत्म हुए वेस्टइंडीज दौरे के वनडे और टी-20 सीरीज में संजू सैमसन (Sanjuu Samson) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। दौरे में संजू सैमसन (Sanju Samson) तीसरे वनडे के दौरान ही एक अर्धशतकीय पारी खेल पाए।
वेस्टइंडीज दौरे के वनडे सीरीज में संजू सैमसन ने 50 रन और तीन टी-20 मैचों में मात्र 32 रन बनाए हैं। अगर संजू सैमसन (Sanju Samson) आयरलैंड दौरे में फेल होते हैं तो उन्हें एशिया कप और वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह मिलना ना के बराबर हो सकता है।