/sky247-hindi/media/post_banners/DaCkXJh9080kiTvDEkAO.jpg)
20-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले राउंड में बड़ा उलटफेर हुआ है। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। आज खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट हराया। इसके साथ ही कैरेबियाई टीम टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। वह अपने तीन मैचों में से सिर्फ एक मैच जीत सकी। 20-20 वर्ल्ड कप इतिहास में यह पहली बाहर हुआ है कि वेस्टइंडीज टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है।
वेस्टइंडीज ने बनाए सिर्फ 146 रन
मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी। टीम के लिए ब्रैंडन किंग सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। उन्होंने 48 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 6 चौके औक एक छक्का शामिल था।
ब्रैंडन के अलावा वेस्टइंडीज का कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। आयरलैंड के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कैरेबियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। स्पिनर गेरेथ डेलानी सबसे सफल गेंदबाज रहें, जिन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आयरलैंड ने शानदार तरीके से किया लक्ष्य का पीछा
लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखकर कैरेबियाई गेंदबाजों के पसीने छूट गए। सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और एंडी बलबर्नी ने 73 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए आयरलैंड के लिए मैच बना दिया। 8वें ओवर में आउट होने से पहले बलबर्नी ने 23 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 37 रन बनाए।
हालांकि, इसके बाद वेस्टइंडीज कोई और सफलता हासिल नहीं कर सका। स्टर्लिंग को लोर्कन टकर का भरपूर साथ मिला और दोनों बल्लेबाजों ने अविजित साझेदारी करते हुए आयरलैंड को मुकाबले में 9 विकेट से जीत दिलाई। आयरलैंड ने 17.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पॉल स्टर्लिंग ने 48 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्का शामिल रहा। वहीं टकर ने 35 गेंदों में नबाद 45 रन बनाए। इस जीत के साथ आयरलैंड की टीम ने सुपर-12 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)