आयरलैंड की टीम 28 जून को डबलिन में दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच रविवार को बारिश से बाधित मुकाबला खेला गया, जहां भारत ने मेजबान टीम को सात विकेट से हराया। कप्तान हार्दिक पांड्या अब जीत के साथ सीरीज 2-0 से समाप्त करना चाहेंगे।
पहले टी-20 मैच से उमरान मलिक ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया, लेकिन चूंकि खेल 12 ओवर का ही हुआ, ऐसे में मलिक को सिर्फ 1 ओवर की गेंदबाजी करने का मौका मिला। अब दूसरे टी-20 मुकाबले में वह अपनी क्षमता का प्रदर्शन करना चाहेंगे।
बात करें भारत की बल्लेबाजी लाइनअप की तो रुतुराज गायकवाड़ पहले मैच में पिंडली की चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आए और दूसरे मैच में भी उनके खेलने को लेकर संदेह है। अगर वह दूसरे टी-20 मैच में नहीं खेलते हैं तो संजू सैमसन वापसी कर सकते हैं। सैमसन के शामिल होने पर फिर दीपक हुड्डा ही ओपनिंग करेंगे और सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
आयरिश टीम की बात करें तो हैरी टेक्टर ने पिछले गेम में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली थी। विकेटकीपर-बल्लेबाज लोर्कन टकर भी अच्छे लय में दिखे, लेकिन जल्दी आउट हो गए। अगर दोनों बल्लेबाज अच्छा खेलते हैं तो आयरलैंड एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बना सकता है।
पिच रिपोर्ट-
पहले मैच की तरह पहली पारी में पिच से गेंदबाजों को मदद मिल सकती है और इसलिए कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं। बारिश एक बार फिर से मैच में खलल डाल सकती है। इस तरह गेंदबाज गीले आउटफील्ड का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।
आयरलैंड बनाम भारत हेड-टू-हेड
मैच खेलें- 4 | आयरलैंड की जीत- 0 | भारत की जीत-4 | बेनतीजा- 0
मैच जानकारी
आयरलैंड बनाम भारत, दूसरा टी-20I
स्थान- डबलिन
तारीख- 28 जून, 2022
समय- रात 9 बजे (IST)
प्रसारण- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- रुतुराज गायकवाड़/संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।
आयरलैंड- पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, कोनोर ओल्फर्ट।