Advertisment

आयरलैंड बनाम भारत टी-20 सीरीज: शेड्यूल, टीम, टाइम और कहां देखें, जानिए तमाम जानकारी

टीम इंडिया 26 जून से आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच खेलेगी। इसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है और हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
India cricket Team: (Image Source: Twitter)

India cricket Team: (Image Source: Twitter)

टीम इंडिया इस महीने के अंत में आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच खेलेगी। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया गया है। 2018 के बाद यह पहला मौका है जब भारत किसी यूरोपीय देश का दौरा करेगा।

Advertisment

2009 में पहली बार खेलने के बाद से दोनों देश केवल तीन बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भिड़े। भारत और आयरलैंड 2009 टी-20 वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेले, जहां भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी।

इसके बाद 2018 में भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज खेली गई थी। तब विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने पहला मैच 76 रन से जीता और दूसरा मैच 143 रनों से जीता था। अब चार साल बाद दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी, लेकिन इन चार सालों में भारतीय टीम में काफी बदलाव हुए हैं। पिछले दौरे पर जो भारतीय टीम थी, उसके अधिकांश खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं होंगे।

शेड्यूल-

Advertisment

मैच                तारीख                                      वेन्यू                                                   समय
1.            26 जून, 2022                  द विलेज मलाहिड डबलिन                            रात 9 बजे (IST)

2.            28 जून, 2022                  द विलेज मलाहिड डबलिन                             रात 9 बजे (IST)

प्रसारण-

Advertisment

भारत में दर्शक टेलीविजन पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच देख सकते हैं। अगर वे ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो वे इसे सोनी लिव ऐप पर कर सकते हैं।

टीमों की बात करें तो भारतीय टीम का नेतृत्व हार्दिक पांड्या करेंगे, जबकि आयरलैंड टीम की कमान एंड्रयू बलबर्नी के हाथों में होंगी। ग्रीन ब्रिगेड ने स्टीफन डोहेनी और कॉनर ओलफर्ट को पहली बार मौका दिया है, जबकि भारत की ओर से राहुल त्रिपाठी को पहला मौका दिया गया है। संजू सैमसन ने भी भारतीय टीम में वापसी की है।

भारतीय स्क्वाड-

हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, हर्षल पटेल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई।

आयरलैंड स्क्वाड-

एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, पॉल स्टर्लिंग, कर्टिस कैंपर, स्टीफन डोहनी, लोर्कन टकर, मार्क अडैर, कॉनर ओल्फर्ट, जोशुआ लिटिल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी और क्रेग यंग।

Cricket News India General News T20-2022 Hardik Pandya Ireland Ireland vs India 2023