आयरलैंड के मुख्य कोच हेनरिक मलान हुए कोविड पॉजिटिव, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले टीम को बड़ा झटका

मलान के बाद कोचिंग स्टाफ गैरी विल्सन और रेयान ईग्लेसन को उनकी जगह आगामी श्रृंखला के लिए कार्यभार सौंपा गया है। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ireland cricket Team

Ireland cricket Team

आयरलैंड के मुख्य कोच हेनरिक मलान को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें आईसोलेट कर दिया गया है। आयरलैंड के टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 जुलाई से 15 जुलाई तक के लिए वनडे सीरीज में भीड़ने वाली है।

Advertisment

मलान हाल के दिनों में एक कोविड ​​​​पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आ गए थे जिसके बाद उन्होंने श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए खुद को इधर-उधर जाने से प्रतिबंधित कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के साथ भी खुद को सीमित कर दिया था।

मलान में किसी तरह के लक्षण नहीं पाए गए, लेकिन फिर भी उनका कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आया। इसके बाद मलान 7 जुलाई को सभी गाइड्लाइन के तहत आइसोलेशन में चले गए हैं। उन्होंने कहा है कि जब तक वह अपना आईसोलेशन पूरा नहीं कर लेते और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती तब तक वह बाहर नहीं निकलेंगे।

मलान के बाद इन्हें बनाया गया कोच 

मलान के बाद कोचिंग स्टाफ गैरी विल्सन और रेयान ईग्लेसन को उनकी जगह आगामी श्रृंखला के लिए कार्यभार सौंपा गया है।

Advertisment

आयरलैंड ने भारत को दूसरे मुकाबले में दी थी कड़ी टक्कर 

आयरलैंड का पिछला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला भारत के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में था। आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी को दो टी-20 मैचों की श्रृंखला में 2-0 से करारी हार मिली। लेकिन आयरलैंड ने दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को कड़ी टककर दी थी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 225 रनों का लक्ष्य रखा था,आयरलैंड ने शानदार तरह का रन चेज दिखाया लेकिन मैच को जीत नहीं पाई। आयरलैंड के ओपनिंग बल्लेबाजों ने 72 रन की पार्टनरशिप की इसके बाद मिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर दिया।

हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी आगामी श्रृंखला रोमांचक होगी क्योंकि टी-20 श्रृंखला से पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी।

आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड के लिमिटेड ओवर सीरीज का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है 

Advertisment

आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 

रविवार 10 जुलाई: आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे
मंगलवार 12 जुलाई: आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे
शुक्रवार 15 जुलाई: आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे

आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड टी-20I सीरीज 

सोमवार 18 जुलाई: आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड, पहला टी-20 मैच
बुधवार 20 जुलाई: आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय
शुक्रवार 22 जुलाई: आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय

Ireland