/sky247-hindi/media/post_banners/3W8c4wNspHcKEY6xSmWt.png)
Irfan Pathan with Lagaan movie team. (Photo Source: Instagram/aamir khan productions)
क्रिकेट पर आधारित फिल्म 'लगान' के 21 साल पूरे हो गए हैं। इस उपलब्धि पर फिल्म में काम करने वाले कलाकारों ने जश्न मनाया और शूटिंग के दिनों को याद किया। इस दौरान पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और आकाश चोपड़ा भी आमिर खान के घर पर कलाकारों से मिले और उन्होंने पुरानी यादों को लेकर बातचीत की।
फिल्म की कहानी जब देश ब्रिटिश राज के अधीन थी, उस पर आधारित थी। फिल्म में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि कैसे ग्रामीणों का एक समूह अंग्रेजों द्वारा क्रिकेट खेलने की चुनौती को स्वीकार करता है, ताकि उन पर लगाए गए कर को चुकाया जा सके। इस फिल्म को बने 21 साल हो गए, लेकिन आज भी सिनेमा के प्रशंसक और क्रिकेट फैन्स के दिलों में इस फिल्म के लिए खास जगह है।
प्रोडक्शन हाउस ने शेयर किया वीडियो
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने सभी कलाकारों के पार्टी में शामिल होने का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियों में प्रसिद्ध अभिनेता यशपाल शर्मा, अखिलेंद्र मिश्रा, राजेंद्र जुत्शी, शंकर पांडेय, राजा अवस्थी, दयाशंकर पांडेय, सुहासिनी मुले, प्रदीप राम सिंह रावत और अमीन गाजी के साथ निर्देशक आशुतोष गोवरिकर मौजूद थे। साथ में इरफान पठान और आकाश चोपड़ा भी उपस्थित रहे।
वीडियो को शेयर करते हुए आमिर खान की प्रोडक्शन हाउस ने कैप्शन लिखा, '#21YearsOfLagaan' और इरफान पठान ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, "क्या प्यारी शाम है"।
यहां देखिए वीडियो
View this post on Instagram
प्रोडक्शन हाउस ने एक और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पिछले 21 सालों से आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया! आमिर खान प्रोडक्शन हाउस की जर्नी लगान के साथ शुरू हुई और फिल्म इस जर्नी का हिस्सा बनी हुई है! सच और साहस है जिसके मन में, अंत में जीत उसी की रही है।' सेलिब्रेशन में शामिल सभी ने अपना समय बातचीत, गेम खेलने आदि में बिताया।
बता दें कि इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए अकादमी अवार्ड के लिए नामित किया था और इस फिल्म ने काफी व्यावसायिक और महत्वपूर्ण पहचान हासिल की। मदर इंडिया (1957) और सलाम बॉम्बे (1988) के बाद यह तीसरी फिल्म है जो इस कैटेगरी में नामित हुई थी।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)