in

इरफान पठान और मोहम्मद कैफ तो बन गए मुंबई के इस खिलाड़ी के जबरा फैन, रोहित-सूर्या को होगी जलन!

आकाश मधवाल के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 101 रनों पर समेट दिया।

ROHIT AND SURYA

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को एकतरफा मुकाबले में हराकर आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 2 में प्रवेश कर लिया है। पांच बार के आईपीएल चैंपियन मुंबई का सामना अब क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटन्स से होगा।

मैच की बात करें तो स्पिन फ्रेंडली पिच पर मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 181 रन बनाए। इसके बाद अनकैप्ड भारत के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 101 रनों पर समेट दिया। मधवाल ने सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट झटके थे।

इरफान पठान ने की आकाश मधवाल की जमकर तारीफ

स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव में इरफान ने कहा, “हमने कभी भी एक अनकैप्ड खिलाड़ी को ऐसे प्रेशर वाले मैच में इस  तरह का बेहतरीन प्रदर्शन करते और विपक्षी टीम पर हावी होते नहीं देखा। आकाश मधवाल ने पिछले दो मैचों में 9 विकेट लिए हैं। मुंबई इंडियंस को क्वालीफायर तक पहुंचाने का पूरा श्रेय आकाश को जाता है।”

मोहम्मद कैफ ने भी मधवाल की जमकर तारीफ की

कैफ ने कहा,”आकाश मधवाल कड़ी लेंथ में गेंदबाजी करते हैं। उनकी गेंदबाजी शैली मोहम्मद शमी से मिलती-जुलती है और सतह से हट जाती है। हाल ही में वह मुंबई इंडियंस के लिए बेहतर खिलाड़ी रहे हैं। वह हर मैच के साथ एक परिपक्व गेंदबाज की तरह दिखते हैं।”

मुंबई के कमाल के प्रदर्शन को देख चेन्नई के ब्रावो भी सहम गए हैं

चेन्नई में बीते शाम को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले के बाद चेन्नई के पूर्व गेंदबाज और मौजूदा गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो का एक मजेदार बयान सामने आया है। स्टार स्पार्टस से बात करते हुए ब्रावो ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मेरा मानना हैं कि मुंबई कैसे भी करके फाइनल में नहीं पहुंचे, मैं उनको फाइनल में नहीं देखना चाहता।

ब्रावो का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, फैंस चेन्नई और मुंबई के बीच खिताबी टक्कर देखना चाहते है। बता दें कि मुंबई और गुजरात के बीच 26 मई को क्वालीफायर 2 खेला जाएगा, उसमें जीतने वाली टीम का मुकाबला 28 मई को फाइनल में चेन्नई से होगा।

Naveen

एलिमिनेटर में कोहली-कोहली के नारों पर नवीन उल हक का चौंकाने वाला बयान

MS-Dhoni

आईपीएल फाइनल से पहले चेन्नई को तगड़ा झटका, धोनी के बगैर खेलना होगा फाइनल!