Advertisment

सुरेश रैना के ऑक्शन में अनसोल्ड रहने पर इरफान पठान ने कह दी बड़ी बात

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना के इंडियन टी-20 लीग मेगा ऑक्शन में नहीं बिकने पर इरफान पठान ने जताई हैरानी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Irfan-Pathan-and-Suresh-Raina ( Photo Source : Twitter)

Irfan-Pathan-and-Suresh-Raina ( Photo Source : Twitter)

बैंगलोर में आयोजित दो दिवसीय इंडियन टी-20 लीग मेगा ऑक्शन का समापन हो गया और सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी टीमों को अंतिम रूप दे दिया है। इस बीच नीलामी के दौरान कई क्रिकेटर बेस प्राइस से कई गुना कीमत पर खरीदे गए। वहीं, कुछ प्रमुख नाम के लिए बोली ही नहीं लगी और वे अनसोल्ड रह गए, जिनमें एक नाम सुरेश रैना का भी है।

Advertisment

सुरेश रैना इंडियन टी-20 लीग के इतिहास में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा एक शानदार फील्डर और ऑफ स्पिन गेंदबाज भी हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि चेन्नई के चार बार खिताब जीतने में से तीन में रैना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि, टूर्नामेंट का 2021 संस्करण उनके लिए अच्छा नहीं गुजरा था इसलिए किसी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।

इरफान पठान ने किया सुरेश रैना के लिए खास ट्वीट

इस बीच इरफान पठान भी किसी फ्रेंचाइजी द्वारा रैना को नहीं खरीदे जाने पर हैरानी जताई है। उन्होंने ट्विटर एक पोस्ट किया और लिखा कि कई विदेशी खिलाड़ी 40 की उम्र में इंडियन टी-20 लीग में खेलते हैं। इसलिए 35 वर्षीय सुरेश रैना को टूर्नामेंट का हिस्सा होना चाहिए था।

Advertisment

इरफान पठान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'फिर भी लगता है कि रैना को शामिल किया जा सकता था। हमने कुछ विदेशी खिलाड़ी देखे हैं, जो 40 तक इंडियन टी-20 लीग खेल चुके हैं। रैना 35 के हैं! एक खराब सीजन।'

रैना का पिछला सीजन बुरा गुजरा था

साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सुरेश रैना ने पिछले कुछ सालों से नियमित क्रिकेट नहीं खेला है। व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने इंडियन टी-20 लीग के 2020 संस्करण में हिस्सा नहीं लिया था। इसके बाद 2021 संस्करण में उनके बल्ले से रन नहीं बने। वह 12 मैचों में 17.77 की औसते से सिर्फ 160 रन बना सके।

Advertisment

इसलिए लोगों को पहले से उम्मीद थी कि रैना इस सीजन नहीं बिकेंगे। रैना के अनसोल्ड रहने पर सोशल मीडिया पर भी प्रशंसक खुश नजर नहीं आए। चेन्नई फ्रेंचाइजी ने भी रैना की सभी यादों के लिए सुपर थैंक्स कहा।
मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू सहित अपने कई पूर्व खिलाड़ियों की फिर से टीम में शामिल किया है।

Cricket News India Suresh Raina INDIAN PREMIER LEAGUE 2023