Advertisment

इरफान पठान ने अपने जवाब से जीत लिया फैन्स का दिल, 'ट्विटर यूजर ने उनके जल्दी संन्यास के लिए ठहराया एमएस धोनी को जिम्मेदार'

ट्विटर यूजर ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और तत्कालीन टीम मैनेजमेंट पर इरफान पठान को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का आरोप लगाया।

author-image
Justin Joseph
New Update
irfan pathan (image source: twitter)

irfan pathan (image source: twitter)

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे कई मौके आए हैं, जब उन्होंने अपने फैन्स के सवालों के जवाब और ट्वीट से सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं कई दफा उन्हें उनके विशेष मुद्दों पर ट्वीट के लिए फैन्स के आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है। हाल ही में एक प्रशंसक के जवाब में इरफान पठान ने जो कहा, उसने सभी का दिल जीत लिया है।

Advertisment

दरअसल एक ट्विटर यूजर ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और तत्कालीन टीम मैनेजमेंट पर इरफान पठान को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का आरोप लगाया। इस पर पूर्व ऑलराउंडर के जवाब ने सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने उस प्रशंसक को सलाह दी कि अतीत में हुई चीजों के लिए किसी को दोष न दें।

जानिए प्रशंसक ने ट्वीट में क्या लिखा

प्रशंसक ने ट्वीट में लिखा कि, 'जब भी मैं इन लीगों में इरफान पठान को देखता हूं, मैं एमएस और उनके मैनेजमेंट को और भी अधिक कोसता हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, उन्होंने आखिरी ह्वाइट बॉल का खेल सिर्फ 29 साल की उम्र में खेला था। परफेक्ट नं. 7। कोई भी टीम उसके लिए मर जाएगी, लेकिन भारत ने जड्डू को खिलाया, यहां तक ​​कि बिन्नी को।'

Advertisment

इस ट्वीट का जवाब देते हुए इरफान पठान ने लिखा, 'किसी को दोष न दें। इस प्यार के लिए धन्यवाद।'

 

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 में भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान हैं इरफान

फिलहाल इस समय इरफान लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं और वह भीलवाड़ा किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। इसके अलावा वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए भी एक्शन में थे। बड़ौदा में जन्मे पूर्व भारतीय क्रिकेटर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अपने 9 साल के करियर में 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने कुल 301 विकेट हासिल किए और बल्ले से 2500 से अधिक रन बनाए।

Cricket News India General News Legends League Cricket