Advertisment

अंतरराष्ट्रीय डेब्यू से पहले उमरान मलिक को इरफान पठान की खास सलाह, बोले- यही प्रोसेस सचिन तेंदुलकर को फॉलो करते देखा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले इरफान पठान ने उमरान मलिक को सलाह दी और कहा कि बिना गति कम किए अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान दें।

author-image
Justin Joseph
New Update
Umran Malik: (Image Source: BCCI/IPL)

Umran Malik: (Image Source: BCCI/IPL)

युवा गेंदबाज उमरान मलिक ने इंडियन टी-20 लीग के 15वें सीजन में अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। इसका ईनाम भी उन्हें मिला और मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। इस बीच सीरीज शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने उमरान मलिक को सलाह दी है और कहा कि उन्हें अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान देना है। साथ ही गति को बनाए रखना है।

Advertisment

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स शो 'गेम प्लान' पर कही ये बातें

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स शो 'गेम प्लान' पर बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा उमरान से कहा कि आपको अपनी लाइन और लेथ पर फोकस करना है, लेकिन अपनी गति को बिल्कुल भी कम नहीं करना चाहिए। जितना ज्यादा वह गेंद को तीन स्टंप्स के करीब और हार्ड लेंथ पर डालने का प्रयास करेंगे, उनके लिए बेहतर होगा।

उन्होंने कहा कि मेरे पास उनके लिए बस एक सरल सलाह है कि हर मैच के बाद चाहे वह इंडियन टी-20 लीग में हो या आने वाले मैच, आपने आज क्या अच्छा किया है और आपको कहां सुधार करना है। यह प्रोसेस बनी रहनी चाहिए। हमने सचिन तेंदुलकर को इस प्रोसेस को फॉलो करते देखा है, हालांकि उनके जैसा करियर किसी और का नहीं रहा।

Advertisment

हैदरान ने बाद ने किया था रिटेन

हैदराबाद ने उमरान मलिक को इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए रिटेन किया था और यह सीजन मलिक के लिए यादगार साबित हुआ। मलिक ने नियमित रूप से 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी की और 14 मैचों मे 22 विकेट हासिल किए। अपने शानदार प्रदर्शन के कारण वह पर्पल कैप की रेस में भी थे।

बहरहाल उनकी टीम हैदराबाद टूर्नामेंट में निरंतर प्रदर्शन करने में विफल रही थी और प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम थी। टीम ने 14 मैचों में से 6 में जीत हासिल की और वह 12 अंकों के साथ अंकतालिका में 8वें स्थान पर थी।

Cricket News India General News T20-2022 South Africa India vs South Africa 2022 Umran Malik