युवा गेंदबाज उमरान मलिक ने इंडियन टी-20 लीग के 15वें सीजन में अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। इसका ईनाम भी उन्हें मिला और मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। इस बीच सीरीज शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने उमरान मलिक को सलाह दी है और कहा कि उन्हें अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान देना है। साथ ही गति को बनाए रखना है।
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स शो 'गेम प्लान' पर कही ये बातें
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स शो 'गेम प्लान' पर बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा उमरान से कहा कि आपको अपनी लाइन और लेथ पर फोकस करना है, लेकिन अपनी गति को बिल्कुल भी कम नहीं करना चाहिए। जितना ज्यादा वह गेंद को तीन स्टंप्स के करीब और हार्ड लेंथ पर डालने का प्रयास करेंगे, उनके लिए बेहतर होगा।
उन्होंने कहा कि मेरे पास उनके लिए बस एक सरल सलाह है कि हर मैच के बाद चाहे वह इंडियन टी-20 लीग में हो या आने वाले मैच, आपने आज क्या अच्छा किया है और आपको कहां सुधार करना है। यह प्रोसेस बनी रहनी चाहिए। हमने सचिन तेंदुलकर को इस प्रोसेस को फॉलो करते देखा है, हालांकि उनके जैसा करियर किसी और का नहीं रहा।
हैदरान ने बाद ने किया था रिटेन
हैदराबाद ने उमरान मलिक को इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए रिटेन किया था और यह सीजन मलिक के लिए यादगार साबित हुआ। मलिक ने नियमित रूप से 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी की और 14 मैचों मे 22 विकेट हासिल किए। अपने शानदार प्रदर्शन के कारण वह पर्पल कैप की रेस में भी थे।
बहरहाल उनकी टीम हैदराबाद टूर्नामेंट में निरंतर प्रदर्शन करने में विफल रही थी और प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम थी। टीम ने 14 मैचों में से 6 में जीत हासिल की और वह 12 अंकों के साथ अंकतालिका में 8वें स्थान पर थी।