भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली करीब सभी टीमों ने टूर्नामेंट के लिए जमकर तैयारियां शुरु कर दी है। वहीं वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद टीम इंडिया को 31 अगस्त से शुरु हो रहे एशिया कप से पहले तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करना है।
जिसके लिए पिछले दिनों टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। जिसमें चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इस बीच आयरलैंड ने 4 अगस्त को भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम का ऐलान
सभी टीमों ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी की शुरुआत जबरदस्त मुकाबलों के साथ कर दी है। वहीं भारतीय टीम ने भी वेस्टइंडीज दौरे के साथ आगामी मेगा टूर्नामेंट के लिए जमकर तैयारियां शुरु कर दी हैं। वेस्टइंडीज दौरे के बाद 18 से 23 अगस्त तक आयरलैंड के मलाहाइड में भारतीय टीम की टक्कर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में आयरलैंड टीम से होगी।
4 अगस्त को घोषित 15 सदस्यीय आयरलैंड टीम में अधिकांश वे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने पिछले सप्ताह 2024 पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सफलतापूर्वक क्वालीफाई किया था। आयरलैंड टीम के चयनकर्ताओं ने लीनस्टर लाइटनिंग के ऑलराउंडर फिओन हैंड को टीम में शामिल करने के साथ ही गैरेथ डेलानी की भी वापसी करवाई है। बता दें की गैरेथ डेलानी की जून में जिम्बाब्वे के खिलाफ कलाई टूट गई थी। हालांकि डेलनी ने सही समय पर चोट से वापसी करते हुए टीम में जगह बनाई है। वहीं इस 15 सदस्यीय आयरलैंड टीम की कमान अनुभवी पॉल स्टर्लिंग को सौंपी गई है।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम-
पॉल स्टर्लिंग (सी), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग
आयरलैंड दौरे के लिए घोषित भारतीय टीम –
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।