भारतीय टीम के सीनियर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फिलहाल खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर थे। उनके बल्ले से साल 2019 से एक भी शतक नहीं आया है जो उनके लिए और उनके फैंस के लिए यह चिंता का विषय है। इंग्लैंड में खराब फॉर्म में रहने के बाद कोहली ने खुद को आराम दिया है और वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ इंग्लैंड में छुट्टियाँ मना रहे हैं। कोहली के साथ रोहित शर्मा, पंत और बुमराह को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे वनडे सीरीज में आराम दिया गया था, हालांकि सभी खिलाड़ी टी-20 सीरीज का हिस्सा होंगे लेकिन विराट कोहली अगस्त में शुरू होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में टीम से जुड़े होंगे।
सबा करीम ने कोहली की टीम में वापसी पर कही ये बात
भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सबा करीम सोच में हैं कि कोहली जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू हो रहे वनडे सीरीज में ब्रेक से वापस आएंगे या उनका ब्रेक एशिया कप 2022 के पहले खत्म होगा। इसी के साथ ही करीम ने भारतीय टीम के चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन से भी तीखे सवाल किए हैं कि क्या कोहली टी-20 वर्ल्ड के लिए जरूरी हैं या नहीं?
सबा करीम ने स्पोर्ट्स 18 से बातचीत में कहा कि, "मैं इन सभी चीजों को अलग नजरिए से देखता हूं। पहले चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को बैठकर तय करना पड़ेगा की टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए विराट कोहली की टीम में जरूरत है या नहीं। अगर उन्हें लगता है कि विराट कोहली की टीम में अहम जरूरत है तब मैं विराट कोहली के कमबैक के लिए रास्ता ढूँढता हूँ।"
कोहली पर दबाव बनाने की जरूरत नहीं
उन्होंने आगे कहा कि, "चयनकर्ता, कप्तान और टीम के कोच को एक साथ आकर उनसे बात करनी चाहिए और चीजों को आगे बढ़ाना चाहिए। मैं कोहली पर किसी तरह का दबाव नहीं चाहता हूँ कि आपको वापस आकार जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेलनी पड़ेगी वरना हम तुम्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए शामिल नहीं करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि, "अगर आप सोच लेते हैं कि वह टीम की सफलता के लिए मुख्य खिलाड़ी हैं तब मैं उनके पास जाकर बात करूंगा। यह पूरा उनपर निर्भर करेगा की उन्हें जिम्बाब्वे सीरीज में वापसी करनी है या थोड़ा लंबा ब्रेक लेकर सीधे एशिया कप 2022 में वापसी करना है।"
अगर कोहली जिम्बाब्वे के खिलाफ वापसी करेंगे तो उनके पास एक धमाकेदार कमबैक करने का मौका रहेगा। एक समय पर अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अपने नाम का डंका बजाने वाले कोहली अब अंतरराष्ट्रीय टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में टॉप-10 में भी नहीं हैं और वनडे अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में वह 5वें स्थान पर हैं।