'केएल राहुल के लिए कोई गाली बची है क्या?' फिर फ्लॉप होने पर इसबार फैंस ने ट्रोल करने की पार की सारी हदें

केएल राहुल ने 10 गेंदों में 8 रन की पारी खेली और आउट होकर पवेलियन लौट गए। एक और खराब प्रदर्शन के बाद फैंस फिर....

author-image
Manoj Kumar
New Update
KL Rahul(Photo Source: Twitter) केएल राहुल

KL Rahul(Photo Source: Twitter)

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, शनिवार 10 दिसंबर को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटोग्राम में खेला जा रहा है। बता दें कि, इस सीरीज में बांग्लादेश 2-0 से आगे है यानि वह वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी है। इस हिसाब से आज का मुकाबला केवल औपचारिक होने वाला है। लेकिन भारत यह मुकाबला जीतने की कोशिश करेगा क्योंकि वह 0-3 की शर्मनाक हार नहीं चाहेंगे।

Advertisment

बात करें मैच की तो, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर आखिरी मुकाबले में गेंदबाजी करने का फैसला चुना है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। दरअसल, दूसरे वनडे में अंगूठे में लगी चोट के कारण वह आखिरी वनडे से बाहर हो गए हैं।

ऐसे में टीम की कप्तानी केएल राहुल को दी गई है। जिसपर फैंस बेहद ही नाराज हैं। दरअसल, लंबे समय से चोट के बाद वापसी करने के बाद राहुल फॉर्म में नहीं हैं। उन्होंने एशिया कप 2022, 20-20 वर्ल्ड कप में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया जिसके कारण फैंस उनपर भड़के हुए हैं।

केएल राहुल 8 रन बनाकर आउट

इस मैच की बात करें तो केएल राहुल ने 10 गेंदों में 8 रन की पारी खेली और आउट होकर पवेलियन लौट गए। एक और खराब प्रदर्शन के बाद फैंस फिर गुस्से में दिखे और ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया। एक फैंस ने लिखा की अब उन्हें कौन सी नई गाली दी जाए। आइए देखें फैंस का रिएक्शन

Advertisment

इशान किशन और विराट कोहली ने भारत को  दिलाई मजबूत शुरुआत

भारत की पारी की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी। शिखर धवन 3 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद विराट कोहली और इशान किशन ने टीम को संभाला। इशान किशन ने तीसरे वनडे में 126 गेंदों पर अपने 200 रन पूरे किए। हालांकि वह 210 रन बनाकर आउट हो गए। इशान के बाद विराट कोहली ने भी अपना शतक बनाया और 91 रन पर 113 रन बनाकर आउट हो गए।

रिपोर्ट लिखे जाने तक टीम इंडिया 6 विकेट के नुकसान पर 398 रनों पर मौजूद है।

General News India Cricket News BAN vs IND Bangladesh vs India 2022 KL Rahul