इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मेजबानी की। अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ घरेलू प्रदर्शन के बाद जहां RCB खेमे में उत्साह है, वहीं CSK राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में मिली निराशाजनक हार के बाद इस मैच में उतरी है।
घरेलू टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को सबसे पहले खोया। वह छह गेंदों में से तीन रन बनाकर सस्ते में चले गए। हालांकि, CSK ने वापसी की और डेवोन कॉनवे (45 में से 83) और अजिंक्य रहाणे (20 में से 37) टीम के स्कोर को 90/2 तक ले गए। उसके बाद शिवम दूबे 27 गेंदों में 52 रनों की अपनी पारी में शानदार फॉर्म में दिखे। और अंबाती रायुडू (6 गेंदों पर 14 रन) और मोईन अली (9 गेंदों पर 19 रन) की शानदार पारी ने टीम को 20 ओवरों में 226/6 के स्कोर पर पहुंचा दिया।
ग्लेन मैक्सवेल ने RCB के शुरुआती झटके के बाद कराई शानदार वापसी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB को बड़ा शुरुआती झटका लगा। टीम ने अपने सलामी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को छह रन पर खोया। उसी समय, टॉप क्रम के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर पांच गेंदों में डक पर आउट होकर पवेलियन चले गए। आरसीबी दो ओवर के भीतर दो विकेट खो चुकी थी।
इसके इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान डुप्लेसिस के साथ मिलकर 126 रनों की कमाल की साझेदारी की और RCB की उम्मीदों को जिंदा रखा। ग्लेन मैक्सवेल ने RCB के लिए 36 गेंदों में 211.11 की स्ट्राइक रेट के साथ 3 चौके और 8 छक्के लगाए और 76 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, कप्तान डुप्लेसिस ने भी 33 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। हालांकि, 159 रन के स्कोर पर ही डुप्लेसिस का भी विकेट गिरा। अब RCB के फैंस के लिए मुसीबत है कि टीम के कोई भी फिनिशर फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में CSK का इस मैच का जीतना आसान लग रहा है। हालांकि, मैक्सवेल की पारी ने CSK फैंस की सांसे रोक रखी थी और उनके आउट होते ही फैंस ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया-
यहां देखें फैंस का रिएक्शन
Maxwell delivered on the Big Stage
— Dhruv (@being_ingenious) April 17, 2023
Aisi pitchea bs wc pe mat banana kuch toh bowlers ke liye hona hi chahiye...
— Anand (@varun70919811) April 17, 2023
Gya out
— Amrendra (@amrendraa77) April 17, 2023
.Pagla gya tha aj maxweel
Yeh bhosdiwala hamesa csk ke against accha khelega
— 𝒇𝒓𝒊𝒄𝒕𝒊𝒐𝒏 𝒑𝒂𝒏𝒅𝒆𝒚 🇮🇳🚩 (@beiingSanatani) April 17, 2023
Imagine having a decent middle order after this knock, would have been a comfortable win 😔
— Ruthwik Rao (@rao_ruthwik) April 17, 2023
Baap of csk
— Rajju (@Bairya17) April 17, 2023
Man Struggling to defend 220+ even after having bowlers like Theekshana, Moeen, Pathirana, Jadeja 😭😭😭 pic.twitter.com/N7q15Rm626
— Priyansh (@priyansh_45) April 17, 2023
Maxi played like: pic.twitter.com/5vfavjD30K
— Ana de Armas stan (@abhithecomic) April 17, 2023