भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों ईशान किशन (Ishan Kishan) की चर्चा लगातार की जा रही है। दक्षिण अफ्रीका के दौरे से लौटने के बाद ईशान सुर्खियों में बने रहे हैं। उसके बाद उन्होंने बोर्ड से पंगा भी ले लिया। जिसके कारण सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना पड़ा। इसके बाद ईशान के नाम का चर्चा कम होने का नाम नहीं हो रहा है। अब एक रिपोर्ट आ रही है जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ ईशान ने ही खेलने से मना किया था।
ईशान ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने से किया था मना
ईशान किशन को लेकर ESPN Cricinfo की एक रिपोर्ट सामने आ रही है जिसमें ऐसा बताया गया है कि टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ईशान से संपर्क किया था। लेकिन ईशान ने कहा था कि वो अभी खेलने के लिए तैयार नहीं है। जिसके बाद जुरेल को टीम से जोड़ा गया और जुरेल ने मिले मौके का फायदा पूरी तरह से उठाया। सीरीज के चौथे मुकाबले 90 और 39 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच भी बने।
जुरेल के शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान की वापसी टीम में और मुश्किल हो गई है। अगर पंत फिट हो जाते हैं तब पंत को भी मौके दिए जाएंगे। अब ईशान को आईपीएल में उम्दा प्रदर्शन करना होगा, जिसके कारण बोर्ड उन्हें खेलाने पर मजबूर हो जाएं। अगर ऐसा नहीं होता तब ईशान की वापसी बहुत मुश्किल दिख रही है।
रणजी ट्रॉफी नहीं खेलकर लिया बोर्ड से पंगा
बोर्ड की तरफ से सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने का सख्त आदेश दिया गया। लेकिन इस आदेश का भी पालन ईशान ने नहीं किया। जिसके बाद बोर्ड ने ईशान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया। वहीं श्रेयस अय्यर ने भी अपनी इंजरी की झूठी खबर देकर रणजी ट्रॉफी खेलने से मना किया जिसके बाद उन्हें भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया।