बीसीसीआई (BCCI) ने कुछ खिलाड़ियों को कड़ा निर्देश दिया था कि अगर वो भारतीय टीम (Team India) के लिए नहीं खेल रहे हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट अवश्य खेलना होगा। बीसीसीआई के इस आदेश का भारतीय टीम के दो क्रिकेटर ने नजर अंदाज किया। ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बीसीसीआई के आदेश का भी पालन नहीं किया।
इन दो खिलाड़ियों ने रणजी ना खेलने का बनाया बहाना
श्रेयस अय्यर ने पीठ के चोट के चलते रणजी ट्रॉफी से नाम वापस ले लिया। जबकि एनसीए के तरफ से बताया गया कि उन्हें कोई ऐसी चोट नहीं लगी। वहीं रणजी ट्रॉफी के लीग मुकाबले में बीसीसीआई ने ईशान को भी रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा था लेकिन ईशान ने उसे भी नजर अंदाज कर दिया। जिसके बाद ईशान ने अपने सोशल साइट्स पर एक वीडियो डाला है। जो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो मे साफ पता चल रहा है कि ईशान आईपीएल के लिए तैयारी कर रहे हैं। ईशान के साथ मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या भी नजर आएं। ईशान के इस वीडियो में वह जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। अब दो खिलाड़ियों ने आईपीएल को ज्यादा महत्व देते हुए घरेलू क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है। जिसके बाद बीसीसीआई इन खिलाड़ियों पर सख्त हो गई है।
ऐसा कहा जा रहा है कि बीसीसीआई अब इन दो खिलाड़ियों को क्रेंदीय अनुबंध में नहीं रखेगा। इन दोनों का सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। अब देखना होगा कि दोनों आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं। अगर दोनों के बल्ले से आईपीएल में रन निकले तो बीसीसीआई को ना चाहते हुए इन खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल करना पड़ेगा।