विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन ने हाल में जारी टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में धमाकेदार एंट्री की है। वह 68 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए टी-20 रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह टॉप-10 में इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज में ईशान किशन ने तीन मैचों में अब तक क्रमश: 54, 34 और 76 रन बनाए हैं।
वहीं केएल राहुल 14वें स्थान पर खिसक गए हैं। नियमित कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को भी एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे 16वें और 17वें स्थान पर हैं। जबकि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को दो स्थान खिसककर 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज में बनाए 164 रन
ईशान किशन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी-20I सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं और तीन मैचों में दो अर्द्धशतक लगाने के साथ 164 रन बना चुके हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किशन की अभी शुरुआत हुई है। उन्होंने भारत के लिए केवल 13 मैच खेले हैं और लगभग 38 की औसत व 132.46 की स्ट्राइक रेट से 453 रन बनाए हैं। उन्होंने चार अर्द्धशतक भी बनाए हैं।
हेजलवुड गेंदबाजों की टी-20 रैंकिंग में टॉप पर
टी-20 रैंकिंग में भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर सात पायदान ऊपर बढ़ते हुए 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल चार पायदान की छलांग लगाते हुए 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड गेंदबाजों की टी-20 रैंकिंग में टॉप पर हैं। श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्षणा ने 16 स्थानों की छलांग लगाते हुए 8वां स्थान हासिल किया।
टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि स्पिनर रविचंद्नन अश्विन दूसरे नंबर पर काबिज हैं। वहीं टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में अश्विन दूसरे स्थान पर, जबकि रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में क्रमश: सातवां और 10वां स्थान बरकरार रखा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में लगातार शतक बनाने के बाद नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। रूट ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।