Advertisment

जब रोहित-राहुल टीम में होंगे तो मैं अपनी जगह नहीं मांगूगा, बोले ईशान किशन

रोहित शर्मा और केएल राहुल के न होने से वह बाकी के मैचों में भी ओपनिंग करेंगे। लेकिन दोनों जब टीम में होंगे तो ईशान किशन की क्या भूमिका होगी?

author-image
Justin Joseph
New Update
Ishan Kishan

Ishan Kishan

भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 211 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसमें ईशान किशन ने 76 रनों का योगदान दिया। वहीं अंत में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने रासी वैन डर डुसेन और डेविड मिलर के पारियों की मदद से पांच गेंद शेष रहते जीत हासिल की।

Advertisment

मैच हारने के बावजूद भारत के लिए कुछ चीजें सकारात्मक रहीं। इसमें ओपनिंग के दौरान ईशान किशन का अर्धशतक बनाना भी है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगभग 120 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने इंडियन टी-20 लीग के इस सीजन में भी 400 से अधिक रन बनाए, लेकिन स्ट्राइक रेट के लिए उनकी आलोचना की गई। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों में 76 रन बनाए।

रोहित शर्मा और केएल राहुल के वापस आने पर क्या करेंगे ईशान किशन?

रोहित शर्मा और केएल राहुल के न होने से वह बाकी के मैचों में भी ओपनिंग करेंगे। लेकिन जब दोनों सलामी बल्लेबाज टीम में होंगे तो ईशान किशन की क्या भूमिका होगी यह बड़ा प्रश्न है? निश्चित रूप से आगामी वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और केएल राहुल भारत के लिए ओपनिंग करेंगे। मैच के बाद इस स्थिति के बारे में पूछे जाने पर ईशान ने शांत भाव से कहा कि वह पीछे हटने से खुश हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वे (रोहित शर्मा और केएल राहुल) विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं और जब वे टीम में होंगे तो मैं अपने लिए सपोर्ट नहीं मांगूगा। ऐसे में मेरा काम अभ्यास सत्र में अपना बेस्ट देना है। जब भी मुझे मौका मिलता है, मुझे खुद को साबित करना होता है या टीम के लिए अच्छा करना होता है। इसलिए मैं इससे ज्यादा अपने प्रोसेस पर फोकस करता हूं कि मुझे यहां क्या करना है।

ईशान किशन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हां, मैं अपना काम करता रहूंगा। यह चयनकर्ताओं या अन्य कोचों पर निर्भर करता है कि वे क्या सोचते हैं। लेकिन मेरा काम आपको पता है कि जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं अपना बेस्ट दूंगा।'

Cricket News India General News T20-2022 Rohit Sharma KL Rahul South Africa Ishan Kishan India vs South Africa 2022