/sky247-hindi/media/media_files/Y2SJMTmLy0sa4QXwrWHR.jpg)
"Ishan Kishan-Shreyas Iyer not while I am alive...." Rohit Sharma gave a big statement before the fifth test match
कप्तान रोहित शर्मा ने इस सवाल का जवाब दिया है कि भविष्य में कौन से खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि टीम इंडिया केवल उन्हीं खिलाड़ियों पर फोकस करेगी जो टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं और इसके लिए हर तरह का त्याग करने को तैयार हैं. अनुमान लगाया जा रहा है की यह बात ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के लिए है जो रणजी ट्रॉफी के मैच छोड़कर आईपीएल 2024 के तैयारियों में लगे हुए हैं।
क्या है रोहित शर्मा का बयान?
रोहित शर्मा ने आगे कहा, “हम केवल उन्हीं लोगों को टेस्ट मैच खेलने की अनुमति देते हैं जिनके पास इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प है। टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों पर कोई ध्यान नहीं देता जो टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहते और जिनके पास इस मंच पर खुद को साबित करने के लिए कुछ भी नहीं है। टेस्ट क्रिकेट खेलना बहुत मुश्किल है. "इस प्रारूप में सफल होने के लिए आपके पास खेलने की क्षमता होनी चाहिए।"
कहा जा रहा है कि इस बयान के जरिए कप्तान रोहित शर्मा ने इशान किशन और श्रेयस अय्यर को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए ईशान किशन का चयन रणजी ट्रॉफी खेलने पर सशर्त किया गया था। लेकिन इशान किशन को ये शर्त मंजूर नहीं थी. वहीं श्रेयस अय्यर भी चोट के कारण रणजी ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. अब इन दोनों खिलाड़ियों के लिए टेस्ट सीरीज में वापसी करना बेहद मुश्किल है.
रोहित शर्मा के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीरीज में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाशदीप को डेब्यू करने का मौका मिला और तीनों खिलाड़ियों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया और भारत को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई. एक और टेस्ट बाकी रहते टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है और जीत हासिल कर ली है.