भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का पिछले साल 30 दिसंबर शुक्रवार की सुबह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था।तो वहीं भारतीय टीम के उनके साथी खिलाड़ी इशान किशन को जब इस बात का पता लगा तो वह चौंक गए थे।
बता दें कि किशन को इस बात की जानकारी कीनन स्टेडियम जमशेदपुर में खेले जा रहे झारखंड बनाम सर्विसेस के एक मैच के दौरान पता लगी है। गौरतलब है कि पंत के एक्सीडेंट की खबर सुनकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई थी। बता दें कि नए साल के मौके पर ऋषभ पंत अपनी मां को सरप्राइस देने के लिए गृह नगर रुड़की जा रहे थे।
तभी तकरीबन शुक्रवार सुबह 5:30 बजे मोहम्मदपुर जाट के नजदीक उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था, और उसके बाद किसी तरह लोकल लोगों की मदद से ऋषभ पंत को बचाया गया। बता दें कि अभी उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है।
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट से अंजान थे किशन
दूसरी तरफ इशान किशन इस समय रणजी ट्रॉफी 2022 में झारखंड की तरफ से खेल रहे हैं और जब वह कीनन स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मौजूद थे, तो वे उस समय बाउंडरी लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे।
इसके बाद स्टेडियम में मौजूद कुछ लोगों ने उनसे फोटो खींचने के लिए निवेदन किया और इसी दौरान उन्हें ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बारे में पता लगा। किशन ने फैंस की बात सुनकर चौंकते हुए कहा 'क्या' उसके बाद किशन ने कहा 'क्या क्या बात कर रहे हो'
देखें पंत के एक्सीडेंट पर किशन का रिएक्शन
Ishan Kishan getting to know about Rishabh Pant's accident through fans. I do understand fan emotions but breaking a news like this in the middle of the game is not a good idea. Few fans realized this and told him to focus on the game. Good on Ishan to maintain his composure. pic.twitter.com/cEG0fd3jYa
— Kanav Bali🏏 (@Concussion__Sub) January 2, 2023
बता दें कि इंडियन क्रिकेट बोर्ड के अनुसार ऋषभ पंत की चोटों को लेकर एक बुलेटिन जारी की गई थी। इस बुलेटिन के अनुसार दाएं पैर की लीगामेंट और दाएं हाथ की कलाई की चोट आई है। इसके अलावा पैर, हाथ और पीठ में कुछ गंभीर खरोचें आई है।